Honasa Consumer Limited Q1 Results 2024 Update; Net Loss, Revenue And Share Price | पहली तिमाही में होनासा कंज्यूमर का मुनाफा 63% बढ़ा: मामाअर्थ ब्रांड से प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी का रेवेन्यू 19% बढ़कर ₹554 करोड़ रहा, 4% गिरा शेयर


  • Hindi News
  • Business
  • Honasa Consumer Limited Q1 Results 2024 Update; Net Loss, Revenue And Share Price

मुंबई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 40.2 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 62.9% की बढ़ोतरी हुई है। Q1FY24 (वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) में कंपनी को 25.9 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

कंपनी के संचालन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 554.10 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 19.3% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 464.5 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।

प्रोडक्ट बिजनेस ग्रोथ सालाना आधार पर 20.30% बढ़ा
कंपनी ने आज (सोमवार, 12 अगस्त) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए है। होनासा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अप्रैज-जून तिमाही में कंपनी का प्रोडक्ट बिजनेस ग्रोथ 20.30% सालाना रहा। जबकि वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 25.2% बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि फेसवास बिजनेस में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली।

होनासा के शेयर में 4% से ज्यादा की गिरावट रही
नतीजों से पहले होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का शेयर (सोमवार, 12 अगस्त) 4.15% गिरकर 454 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। शेयर ने पिछले 5 दिन में 1.02% और एक महीने में 4.51% गिरा है। कंपनी का शेयर 6 महीने में 3.57% और एक साल में 34.68% का रिटर्न दिया है। होनासा का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 6.36% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 14,650 करोड़ रुपए है।

होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का शेयर (सोमवार, 12 अगस्त) 4.15% गिरकर 454 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version