#बरेली में लगातार बदलते मौसम और बारिश के बाद मलेरिया के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। #BareillyNews #MalariaAlert #HealthAdvisory #RainSeasonDiseases
पानी जमा न होने देने और मच्छरों से बचाव की अपील एडवाइजरी में नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पानी एकत्र न होने दें, कूलर, गमले, और छतों पर सफाई रखें। साथ ही मच्छरदानी, फॉगिंग और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें। #DenguePrevention #MosquitoControl #SwachhBharat #PublicHealthAwareness
जिला अस्पताल में विशेष मलेरिया वार्ड और जांच सुविधा स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में मलेरिया रोगियों के लिए अलग वार्ड स्थापित किया है। इसके साथ ही जांच की सुविधा को भी बढ़ा दिया गया है ताकि शुरुआती लक्षणों पर तुरंत उपचार हो सके। #MalariaWard #HealthCareFacilities #BareillyHospital #DiseasePrevention #BareillyOnline