टीम में होगी स्टार खिलाड़ी की एंट्री, फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी


Hardik Pandya

Image Source : GETTY
हार्दिक पांड्या और इशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जबकि भारत में घरेलू क्रिकेट का दौर जारी है। घरेलू क्रिकेट में इस समय जय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया के कई बड़े नाम शिरकत कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का 21 दिसंबर से आगाज हुआ था और अब 1 हफ्ता बीत जाने के बाद स्टार भारतीय खिलाड़ी की इस टूर्नामेंट में एंट्री होने जा रही है। ये स्टार खिलाड़ी है हार्दिक पांड्या जो 28 दिसंबर से बड़ौदा की ओर से  50 ओवर के टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। 

हार्दिक के भाई क्रुणाल पंड्या की अगुआई वाली बड़ौदा टीम फिलहाल हैदराबाद में है और शनिवार को उनका मुकाबला बंगाल से होगा। बड़ौदा घरेलू वनडे प्रतियोगिता में अब तक दो मैच खेल चुकी हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। बड़ौदा ने पहले राउंड मैच में त्रिपुरा और फिर दूसरे राउंड मैच में केरल को मात दी। बंगाल के साथ होने वाला मैच पांच दिन के अंतराल के बाद उनका तीसरा राउंड मैच होगा। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के सचिव अजीत लेले ने शुक्रवार रात क्रिकबज से कहा कि उनके कुछ निजी मुद्दे थे और इसी वजह से वे पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे हैदराबाद पहुंच गए हैं और कल खेलेंगे।

घरेलू क्रिकेट में दिखेगा पांड्या का जलवा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अजीत अगरकर की अगुआई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर क्रिकेटर को घरेलू प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना होगा, जब तक कि आराम की सलाह न दी जाए या छूट न दी जाए। पिछले साल अक्टूबर में वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगने के बाद से पांड्या ने एक भी 50 ओवर मैच नहीं खेला है। पिछले 14 महीनों में पांड्या ने 38 मैच खेले हैं, जिसमें सभी T20 मैच रहे। उन्होंने T20I के अलावा IPL मैच और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMT) में शिरकत की। 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दम दिखाने का मौका

विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में पांड्या की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी (फरवरी-मार्च में) होने वाली है। संभावना है कि हैदराबाद में भी चयनकर्ता उन पर नजर रखेंगे। 31 साल के हार्दिक पांड्या हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे, जिसमें उनकी टीम बड़ौदा ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। उन्होंने सात मैचों में 246 रन बनाने के अलावा 6 विकेट अपनी झोली में डाले थे। 

Latest Cricket News





Source link

Exit mobile version