Homemade Fenugreek Hair Mask- प्रदूषण, केमिकल वाले हेयर प्रोडक्ट्स और बदलते मौसम के कारण बालों के टूटने, झड़ने और डैमेज होने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बालों की ग्रोथ बढ़ने और इन्हें जड़ से मजबूत बनाने के लिए उनकी सही केयर करें। कई महिलाएं अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए रेगुलर पार्लर जाती हैं, जहां वे हजारों रुपय खर्च करती हैं, ताकि बालों से जुड़ी समस्याओं को कम किया जा सकें। लेकिन क्या हो अगर आपको घर बैठे बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ही बालों को हेल्दी रखने का उपाय मिल जाएं। जी हैं, दादी-नानी के जमाने से महिलाएं अपनी स्किन और बालों की केयर करने के लिए मेथी दाने (Is Methi Hair Mask Good For Hair) का इस्तेमाल कर रही हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही नुस्खें के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बालों की ओवरओल हेल्थ को बढ़ावा दे सकता है। तो आइए न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता से जानते हैं होममेड मेथी हेयर मास्क की रेमेडी और बालों के लिए उसके फायदों के बारे में। (Homemade Hair Mask To Reduce Hair Problems)
बनाने की विधि-
- सभी सामग्री को बारीक पीस लें और दही के साथ मिल लें।
- फिर पूरे स्कैल्प और बालों पर इस पेस्ट को अच्छी तरह लगाएं।
- इस हेयर मास्क को बालों में कम से कम 45 मिनट तक लगाकर रखें।
- जब मास्क ड्राई हो जाए तो शैंपू करके सामान्य पानी से हेयर वॉश कर लें।
- हफ्ते में 1 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
बालों के लिए मेथी हेयर मास्क के फायदे – Benefits of Fenugreek Hair Mask For Hair in Hindi
- यह हेयर मास्क बालों को मजबूत बनाता है। इन सामग्रियों से मिलने वाले पोषक तत्व बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं, जिससे टूटना और दोमुंहे बाल कम होते हैं।
- इस हेयर मास्क के नियमित उपयोग से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बालों के झड़ने की समस्या कम होती है।
- यह हेयर मास्क स्कैल्प से रूसी, सूजन और इंफेक्शन को कम करके स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
- यह मास्क बालों को कंडीशन करता है, जिससे बाल चमकदार औरप मुलायम बनते हैं।
बालों को स्वस्थ रखने के लिए इस हेयर मास्क का उपयोग करें, लेकिन पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit- Freepik