यूपी सरकार किसानों को दे रही है मुफ्त आम-अमरूद के पौधे, जानें आवेदन प्रक्रिया | सरकार की बागवानी योजना | अमरूद की खेती


आम और अमरूद के पौधे मुफ्त में

य़ूपी सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत प्रदेश में बाग- बागवानी को बढ़ावा दे रही है। उद्यान विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर आप भी इस सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। राज्य सरकार आम और अमरूद की खेती करने वालों किसानों को सब्सिडी पर खाद दे रही है। सरकार का मानना है कि यदि किसान बागवानी करते हैं, तो उनकी कमाई में बढ़ोतरी होगी। बस इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। इसके बाद आपको सब्सिडी पर उद्यान विभाग की तरफ से मुफ्त में आम- अमरूद के पौधे दिए जाएंगे। मीडिया की जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाश की सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा दे रही है। 

कौन से किसान इस सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं:

सभी किसान इस सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके लिए वहीं किसान पात्र हैं जिनके पास अपनी खुद की जमीन हो। रजिस्ट्रेशन सिर्फ वही किसान करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खतौनी और मोबाइल नंबर उद्यान विभाग में जमा करना होगा। अभी मऊ जिले के किसान आम और अमरूद की बागवानी शुरू कर सकते हैं।

15 हेक्टेयर में आम-अमरुद का बागीचा लगाने का लक्ष्य:

दरअसल, उद्यान विभाग ने मऊ जिले में कुल 15 हेक्टेयर में आम और अमरूद का बागीचा लगाने का लक्ष्य रखा है। अब तक कुल 12 हेक्टेयर तक के लिए किसान आवेदन पत्र जमा कर चुके हैं। इसके तहत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत एक किसान 2 हेक्टेयर से लेकर लगभग 4 हेक्टेयर तक बागवानी कर सकेंगे।

मॉनसून में करें बाग-बागवानी: आम और अमरूद की खेती करने वाले किसानों को उद्यान विभाग के कर्मचारियों की तरफ से तकनीकी जानकारियां भी मिलेगी। साथ ही किसानों को सब्सिडी पर खाद भी दिया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि मॉनसून आने के बाद बरसात का मौसम बागवानी करने के लिए सबसे अच्छा माना गया है, क्योंकि इस समय पौधों का ग्रोथ तेजी से होता है। इसलिए किसान आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 



Source link

Exit mobile version