12 लाख करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिस्थितियां इस प्रकार उत्पन्न हुई कि फर्टिलाइजर के लिए बड़ा संकट पैदा हो गया था। लेकिन, हमने लगभग 12 लाख करोड़ रुपए फर्टिलाइजर में सब्सिडी दी है, जो आजाद भारत में सबसे ज्यादा है। फर्टिलाइजर का इतना बड़ा बोझ सरकार ने अपने कंधे पर उठा लिया। किसान तक नहीं जाने दिया। अन्न भंडारण का विश्व का सबसे बड़ा अभियान हमने हाथ में लिया है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ इस मूल मंत्र को लेकर हमने देश सेवा की और यही हमारी प्राथमिकता है।
रिकॉर्ड तोड़ किसानों को पहुंचाया लाभ:
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी खेती हर प्रकार से किसानों के लिए लाभकारी हो, उस पर हमने काम किया है। फसल के लिए कर्ज हो, नए बीज किसानों को उपलब्ध हो, खाद की कीमत उचित हो, फसल बीमा का लाभ, चाहे एमएसपी पर खरीद की बात हो, हमने किसानों को हर तरह से लाभ पहुंचाया है। हमने बीज से लेकर बाजार तक किसानों के लिए माइक्रो प्लानिंग के साथ मजबूती देने का हर संभव प्रयास किया है।
किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से किसानों को पहुंचाया लाभ:
पीएम मोदी ने कहा, आज हमारे देश में छोटे से छोटे किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से लोन ले पाना काफी आसान हो गया है। इन योजनाओं से किसान क्रेडिट कार्ड किसानों के लिए इस सुविधा को एक व्यापक स्वरूप में देखा है। पशुपालकों एवं मछुआरों को भी हमने किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ पहुंचाया है, इससे किसानों को मजबूती मिली है।
करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का मिला लाभ: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस के कार्यकाल में 10 साल में एक बार किसान की कर्जमाफी को लेकर किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया गया। अनुमान था कि इसके लाभार्थी देश के 3 करोड़ किसान थे। सामान्य गरीब, छोटे और सीमांत किसान का उसमें नाम नहीं था। उन तक कोई लाभ पहुंच भी नहीं पाया। आज हमने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से करोड़ों किसानों को लाभ पहुंचाया है।