Google Pixel 8a with 64MP camera 120Hz Display Tensor G3 Chip expected launch 14 may more details


Google Pixel 8a मई में लॉन्च हो सकता है। I/O डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में इसके लॉन्च की संभावना बताई जा रही है। फोन Pixel 7a का सक्सेसर होने वाला है। फोन के रेंडर्स भी लीक हो चुके हैं। हालांकि स्पेसिफिकेशंस के बारे में बहुत अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई थी, लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट आ रहा है। पिक्सल 8ए के रिफ्रेश रेट, चिपसेट आदि के बारे में नया लीक आया है। जिसके मुताबिक, पुराने मॉडल की तुलना में इसमें अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशंस और फीचर मौजूद होंगे। फोन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी खास बातें।

Google का अपकमिंग पिक्सल फोन Pixel 8a लॉन्च के करीब बताया जा रहा है। Android Authority ने एक आंतरिक सूत्र के हवाले से खुलासा किया है कि पिक्सल 8ए में पिक्सल 7ए के मुकाबले काफी अपग्रेड देखने को मिलेगा। फोन में 6.1 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगा जिसमें OLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन में 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है। यहां पर इसके प्रोसेसर के बारे में भी बताया गया है जो कि Tensor G3 हो सकता है। यह प्रोसेसर Pixel 8 और Pixel 8 Pro में भी देखा जा चुका है। हालांकि यह पिक्सल 8ए के लिए कस्टमाइज होकर आ सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो यह पुराने मॉडल के जैसा ही दिया जा सकता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा बताया गया है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी होगा। सपोर्ट में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है। यह सेकंडरी कैमरा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में डिस्प्लेपोर्ट आउटपुट सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। 

Google अपकमिंग फोन को अबकी बार पहले से ज्यादा मार्केट्स में लॉन्च कर सकती है। Pixel 7a भारत समेत 21 देशों में उपलब्ध है। जबकि कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन को कंपनी चेक रिपब्लिक एस्टोनिया, फिनलैंड, हंगरी, लिथुआनिया, लात्विया, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया, और स्लोवेनिया में भी लॉन्च करेगी। फोन 14 मई को लॉन्च किया जा सकता है। 
 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version