Google Maps के इस फीचर ने सॉल्व की बड़ी मर्डर मिस्ट्री, जानें आप कैसे करें यूज


Google Maps

Image Source : FILE
गूगल मैप्स

Google Maps के एक फीचर ने बड़ी मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करने में पुलिस की सहायता की है। इस फीचर के जरिए मर्डर करने वाले की इमेज सबूत के साथ कैप्चर हो गई, जिसकी मदद से पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तरी स्पेन के इस मामले ने लोगों को चौंका दिया है। यहां के एक छोटे से गांव क्यूबा के एक 32 साल के युवक की हत्या के आरोप में एक आदमी और महिला को गिरफ्तार किया गया। गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू फीचर्स से कैप्चर की गई तस्वीर ने इस मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में अहम सबूत का काम किया।

Google Street View

गूगल ने Street View फीचर को 25 मई 2007 में लॉन्च किया था। 17 साल पुराने इस फीचर में पिछले कुछ समय में कई बड़े अपग्रेड्स किए गए हैं। 2021 में स्ट्रीट व्यू फीचर में बड़ा अपग्रेड किया गया, जिसके बाद इस फीचर के जरिए आपके मोहल्ले की तस्वीर भी कैप्चर की जा सकती है। गूगल मैप्स का यह फीचर Android, iOS और वेब यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर के जरिए किसी लोकेशन की रियल इमेज देखी जा सकती है। स्पेन के इस मामले में भी पुलिस को स्ट्रीट व्यू के इस फीचर के जरिए रियल इमेज मिली, जिसने एक बड़ी मर्डर मिस्ट्री के लिए सबूत का काम किया।

कैसे करें यूज?

  • Android/iOS  यूजर्स अपने फोन में मौजूद Google Maps ऐप में जाएं।
  • ऐप ओपन करने के बाद प्रोफाइल पिक्चर के नीचे बने डबल स्कवायर वाले आइकन पर टैप करें।
  • यहां आपको अलग-अलग तरह के मैप टाइप देखने को मिलेंगे।
  • इसी में नीचे की तरफ दिए गए Street View ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद आप जिस लोकेशन का स्ट्रीट व्यू देखना चाहते हैं उस लोकेशन को सर्च करें।

मैप में लोकेशन को टैप करते ही स्ट्रीट की रियल इमेज दिखने लगेगी। हालांकि, ये रियल टाइम की इमेज नहीं होती है, लेकिन आपको उस लोकेशन के बारे में जानकारी पता लग जाती है।

  • Web यूजर्स अपने ब्राउजर में गूगल मैप्स ओपन कर लें।
  • यहां नीचे राइट साइड में दिए गए स्ट्रीट व्यू वाले यैलो आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लोकेशन सर्च करके वहां से स्ट्रीट की इमेज देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – फोन में कर लें ये छोटी सेटिंग्स, गलती से भी नहीं आएंगे Spam Calls





Source link

Exit mobile version