- Hindi News
- Business
- FirstCry IPO Open Date 2024; Brainbees Solutions Unicommerce ESolutions IPO Details
मुंबई17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज यानी 6 अगस्त से 2 इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड और FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड शामिल हैं। ये दोनों कंपनियों के IPO 6 अगस्त से ओपन होंगे। आइए दोनों IPO के बारे में जानते हैं…
1. ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड
FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का IPO 6 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 8 अगस्त तक इस IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 13 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का ये इश्यू टोटल ₹4,193.73 करोड़ का है। इसके लिए कंपनी ₹1,666 करोड़ के 35,827,957 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹2,527.73 करोड़ के 54,359,733 शेयर बेच रहे हैं।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का प्राइस बैंड ₹440-₹465 तय किया है। ऐसे में रिटेल निवेशक इस IPO के लिए मिनिमम 1 लॉट यानी 32 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकेंगे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹465 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,880 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 416 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,440 इन्वेस्ट करने होंगे। यह IPO 6 अगस्त से 8 अगस्त तक ओपन रहेगा। 13 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़े
2. यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 6 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 8 अगस्त तक इस IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 13 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹276.57 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹276.57 करोड़ के 25,608,512 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।
मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹102-₹108 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 138 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹108 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,904 इन्वेस्ट करने होंगे।
वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1794 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹193,752 इन्वेस्ट करने होंगे। पूरी खबर पढ़े
IPO क्या होता है?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।