Fighter OTT Release Date 21 March Where to Watch Netflix Upcoming Movie All Details


Fighter OTT Release Date: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘Fighter’ नए साल में सबसे बड़ी ओपनर के रूप में आई। फिल्मों के कलेक्शन पर नजर रखने वाली एक पॉपुलर वेबसाइट की मानें तो Fighter ने 350 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। अब, जब फिल्म पर्दों से उतर चुकी है, तो लोगों को इसका OTT प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार है। ऐसे में Netflix ने फैंस के इस इंतजार पर फुलस्टॉप लगाते हुए फिल्म के OTT रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

‘Fighter’ को Netflix पर आज, 20 मार्च की मध्यरात्री 12 बजे रिलीज किया जाना है। OTT प्लेटफॉर्म ने खुद इसकी जानकारी आज अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए यूजर्स के साथ शेयर की। Netflix का का मंथली प्लान 149 रुपये से शुरू होता है। प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये है, जिसमें मल्टीपल डिवाइस पर एक साथ कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है और साथ ही कंटेंट को मोबाइल के साथ-साथ टेलीविजन और अन्य डिवाइस पर भी देखा जा सकता है।
 

Sacnilk के अनुसार, Fighter का अंतिम ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 359 करोड़ रुपये के आसपास रहा है। इसमें केवल भारत का ग्रॉस कलेक्शन 255 करोड़ रुपये और नेट कलेक्शन 212.75 करोड़ रुपये रहा।

फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फ‍िल्‍म का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने किया है। सिद्धार्थ आनंद, जो ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फ‍िल्‍में बना चुके हैं, ने फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म का म्‍यूजिक विशाल-शेखर ने दिया है। 

फिल्म ऋतिक रोशन, जो भारतीय वायु सेना के एक लड़ाकू पायलट हैं, के जीवन पर केंद्रित है। फिल्म में उनके देश के प्रति समर्पण, लड़ाकू पायलटों के जीवन की चुनौतियों और उनके परिवार के साथ संबंधों को दिखाया गया है। कहानी में दीपिका पादुकोण भी भारतीय वायु सेना में एक अधिकारी हैं और उनके और ऋतिक रोशन के बीच रोमांस भी दिखाया गया है।



Source link

Exit mobile version