Encounter With Two Miscreants Of Bareilly’s Jogi Nawada Shootout, One Injured And The Other Absconding


By: Inextlive | Updated Date: Mon, 23 Dec 2024 11:40:07 (IST)

जोगी नवादा गोलीकांड के दो आरोपितों संग बारादरी पुलिस की मुठभेड़ हुई. इसमें एक आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. घायल युवक से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम लालू पटेल है और जो फरार हुआ उसका नाम अभिषेक था.

बरेली (ब्यूरो)। जोगी नवादा गोलीकांड के दो आरोपितों संग बारादरी पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें एक आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल युवक से पूछताछ में पता चला कि उसका नाम लालू पटेल है और जो फरार हुआ उसका नाम अभिषेक था। लालू के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। उसे इलाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोगी नवादा गोलीकांड में उसने भी फायङ्क्षरग की थी। वहीं दूसरी ओर फरार अभिषेक की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। दोनों के विरुद्ध पुलिस पर हमले की प्राथमिकी भी पंजीकृत की गई है।

फोर्स संग थे गश्त पर
आठ दिसंबर की शाम जोगी नवादा निवासी लखन और उनके भाइयों पर बदमाशों ने फायङ्क्षरग की थी। इसमें तीन भाइयों को गोली लगी और एक भाई का बदमाशों ने पीट-पीटकर घुटना तोड़ दिया गया। मामले में लखन की पत्नी अधिवक्ता रीना ने सौरभ राठौर, ङ्क्षटकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा एवं 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहे थे। इसी बीच बुधवार को बारादरी थाने में वकील के माध्यम से सरेंडर कर दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि लखन के परिवार से पुराने समय से विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर उन्होंने हमला किया था। उसे जेल भेजने के बाद शनिवार रात बारादरी इंस्पेक्टर फोर्स संग रात्रि गश्त पर थे।

पूछताछ में जुटी पुलिस
मेडिसिटी अस्पताल के पास उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जोगी नवादा में फायङ्क्षरग करने वाला बदमाश लालू पटेल अपने एक दोस्त के संग भरतौल रोड से हरूनगला को जाने वाला है। सूचना पर पुलिस ने उस रोड पर चैङ्क्षकग शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक बाइक पर सवार दो लोग आए और जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपितों ने भागने का प्रयास किया। भागते हुए उनकी बाइक फिसली और दोनों गिर गए। इसी बीच अचानक से बदमाशों ने पुलिस पर फायङ्क्षरग करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने फायङ्क्षरग की। एक फायर बारादरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने किया जबकि दो फायर दारोगा अनूप ने अपनी पिस्टल से किए। एक गोली लालू पटेल के पैर में लगी। जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। लालू पटेल से पूछताछ में पता चला कि फरार आरोपित का नाम अभिषेक था। पुलिस की टीमें अब अभिषेक को तलाश करने में जुट गई है।

अभी फरार चल रहे हैं कई आरोपित
जोगी नवादा गोलीकांड में 11 नामजद समेत 21 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई थी। इसमें से अभी तक केवल दो ही लोग पुलिस की गिरफ्त में आ सके हैं। बाकी के 19 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं। गिरफ्तार होने वाले आरोपितों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को टीमें लगाई गई हैं।

वर्जन ::
गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि, लालू पटेल अपने एक साथी संग जा रहा है। जब पुलिस ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपित ने पुलिस पर फायङ्क्षरग कर दी। जवाबी फायङ्क्षरग में एक गोली उसके पैर में लगी है। एक आरोपित फरार हो गया है। उसकी तलाश में टीमें लगी हैं।
— सुनील ङ्क्षसह, इंस्पेक्टर बारादरी।



Source link

Exit mobile version