Donald Trump calls TikTok Big threat, Says ban on it Will Benefit Facebook


अमेरिका में प्रेसिडेंट के पद के लिए उम्मीदवार Donald Trump ने कहा है कि शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है। हालांकि, इसके साथ ही उनका कहना था कि इस पर बैन लगाने से कुछ बच्चों को झटका लगेगा और इससे Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook को फायदा होगा। अमेरिका में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में बुधवार को एक कानून पर वोटिंग होनी है टिकटॉक पर कंट्रोल रखने वाली चीन की ByteDance को इस ऐप में हिस्सेदारी बेचने के लिए लगभग छह महीने की समयसीमा मिलेगी। 

टिकटॉक का अमेरिका में लगभग 17 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। यह वोटिंग उन नियमों के तहत हो रही है जिनमें किसी विषय को पास कराने के लिए दो-तिहाई सदस्यों के सहमति में वोट देने की जरूरत होती है। अमेरिका का फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI), जस्टिस डिपार्टमेंट और डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस के ऑफिस की ओर से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्यों को जानकारी देने के लिए बंद दरवाजे के पीछे एक कॉन्फ्रेंस की जा सकती है। FBI के डायरेक्टर, Chris Wray ने सोमवार को हुई एक सुनवाई में टिकटॉक को लेकर आशंकाओं को दोहराया था। 

इसके बारे में अमेरिका में इंटेलिजेंस कम्युनिटी के वार्षिक थ्रेट असेसमेंट में बताया गया है, “चीन की एक प्रॉपगेंडा फर्म के टिकटॉक एकाउंट्स से अमेरिका में दो वर्ष पहले हुए मध्यावधि चुनाव में दोनों राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को निशाना बनाया गया था।” इसके अलावा जस्टिस डिपार्टमेंट ने पिछले सप्ताह एक दस्तावेज में टिकटॉक को लेकर सुरक्षा से जुड़ी आशंकाओं की जानकारी दी थी। 

ट्रंप ने बताया, “मैं फेसबुक का साइज दोगुना नहीं करना चाहता। अगर टिकटॉक पर बैन लगाया जाता है तो इससे फेसबुक और अन्यों को काफी फायदा होगा। मेरा मानना है कि फेसबुक काफी बेईमान रहा है।” हाल ही में ट्रंप ने ByteDance में हिस्सेदारी रखने वाले Susquehanna International Group के Jeff Yass के साथ मीटिंग की थी। हालांकि, ट्रंप ने बताया कि उनकी टिकटॉक के बारे में बात नहीं हुई है। इससे पहले ट्रंप ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की अमेरिका में तीन वर्ष पहले हुए दंगे के दौरान उनकी पोस्ट्स को हटाने को लेकर निंदा की थी। हालांकि, ट्रंप के सोशल मीडिया एकाउंट्स को पिछले वर्ष बहाल कर दिया गया था। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version