Does black hair dye damages your hair: खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे के साथ ही बालों का मजबूत, घना और मुलायम होना बेहद आवश्यक होता है। लेकिन, आज के दौर में काम की बढ़ती टेंशन, खाने की अनियमित आदतें और प्रदूषण आदि के कारण लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगे हैं। शरीर में पोषण की कमी के चलते भी आपके बालों का रंग सफेद हो सकता है। इन सफेद बालों को छुपाने के लिए बाजार में आजकल कई तरह के हेयर डाई (Hair Dye) उपलब्ध हैं। लेकिन, ज्यादातर लोग बालों को ब्लैक यानी नेचुरल रंग में ही डाई कराना पसंद करते हैं। हेयर डाई यूज करते समय लोगों को मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि क्या ब्लैक हेयर डा्ई के इस्तेमाल से बालों को नुकसान (Hair Dye Side Effects) हो सकता है। आज इस लेख में सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानेंगे कि क्या हेयर डाई से बालों को नुकसान पहुंच सकता है।
ब्लैक हेयर डाई में कौन-कौन से तत्व होते हैं?
बाजार में मिलने वाले सस्ते हेयर डाई में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह केमिकल्स बालों को प्राकृतिक रंग को बदलकर उन्हें काला बनाते हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण केमिकल PPD (पैराफेनिलिन डाईअमाइन) होता है। इसके अलावा, ब्लैक हेयर डाई में कई कंपनियां अमोनिया, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, रेज़ॉरसिनोल, और विभिन्न प्रकार के सॉल्वेंट्स को भी शामिल करती हैं। ये सभी केमिकल्स बालों को रंगने में मदद करते हैं, लेकिन साथ ही बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
ब्लैक हेयर डाई का उपयोग कैसे करें? – How To Use Hair Dye In Hindi
ब्लैक हेयर डाई लगाते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। सबसे पहले, बालों को अच्छी तरह से धोकर सुखाना चाहिए। इसके बाद, हेयर डाई को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाना चाहिए। इसे बालों में 30 से 45 मिनट तक छोड़ना चाहिए, उसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। इस प्रक्रिया को हर 4 से 6 हफ्ते में दोहराना सकते हैं। इस दौरान ध्यान दें कि हेयर डाई आपके शरीर के किसी कटे हिस्से पर न लगें। साथ ही, यह हेयर डाई आंखों पर न लगें।
हेयर डाई से बालों को क्या नुकसान पहुंचाता है? – Side Effects Of Hair Dye On Your Hair In Hindi
बालों की बनावट में बदलाव होना
ब्लैक हेयर डाई बालों की प्राकृतिक बनावट को बदल सकता है। इसमें मौजूद केमिकल्स बालों की बाहरी परत को कमजोर कर सकते हैं, जिससे बाल टूटने और झड़ने लगते हैं।
बालों का रूखापन होना
हेयर डाई बालों को रूखा और फ्रिजी बना सकता है। इसमें मौजूद अमोनिया और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड बालों की नमी को खत्म कर सकते हैं, जिससे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
स्कैल्प में जलन होना
हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स स्कैल्प को इरिटेशन यानी जलन का कारण बन सकते हैं। इससे खुजली और रेडनेस हो सकती है। कुछ लोगों में इससे एलर्जी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: Fact Check: क्या हेयर डाई लगाने से कैंसर हो सकता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई
बालों को काला बनाने के लिए आप डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव कर सकते हैं। साथ ही, नेचुरल मेहंदी और इंडिगों पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनसे बालों का पोषण खराब नहीं होता है। यदि, डाई लगाने के बाद आपके बालों में किसी तरह की समस्या हो रही है तो ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।