भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक और शानदार ऑन स्क्रीन कपल में से एक दिनेश लाल यादव और आम्रपाली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार निरहुआ का जैसे ही कोई गाना रिलीज होता है वो सुपरहिट हो जाता है। इसके पीछे की एक खास वजह है वो है उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग। इसलिए जब भी एक्टर का कोई गाना रिलीज होता है, उनके फैंस उसे हिट बना देते हैं। वहीं सबसे खास बात ये है कि साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘राम लखन’ के रोमांटिक गाने ‘मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो’ को महज एक दिन में रिलीज होते ही छप्पर फाड़ व्यूज मिले थे।
दिनेश लाल यादव-आम्रपाली दुबे का रोमांस
आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ऐसा कोई भी गाना नहीं जो दर्शकों को पसंद न हो। भोजपुरी का हिट रोमांटिक गाना ‘मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो’ आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ का बहुत ही रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था। इस गाने की पॉपुलैरिटी का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर 2019 में इस गाने के फुल एचडी वर्जन वीडियो को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
https://www.youtube.com/watch?v=4HsavoH9qfA
आम्रपाली दुबे-निरहुआ ने उड़ाया गर्दा
सतीश जैन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘राम लखन’ में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा प्रवेश लाल यादव और शुभी शर्मा भी हैं। ‘मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो’ गाने में कपल के सुहागरात का रोमांटिक डांस देखने को मिलेगा। ये पहली बार नहीं था जब आम्रपाली दुबे और निरहुआ के किसी रोमांटिक गाने को इतना पसंद किया गया है। इस गाने के जरिए आम्रपाली और निरहुआ ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था।
राम लखन का हिट रोमांटिक गाना
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म ‘राम लखन’ का रोमांटिक गाना ‘मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा हो’ को सिंगर कल्पना ने गाया है। जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। संगीत से सजाने का काम रजनीश मिश्रा ने किया है।