Critics Choice Awards 12th Fail vikrant messy Kohrra and many more gest award


Critics’ Choice Awards : फ‍िल्‍मफेयर अवॉर्ड्स में डंका बजाने के बाद विक्रांत मैसी की फ‍िल्‍म 12वीं फेल (12th Fail) ने क्रिटिक्‍स चॉइस अवॉर्ड्स में भी दम दिखाया है। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फ‍िल्‍म ने छठे क्रि‍टिक्‍स चॉइस अवॉर्ड में बेस्‍ट फीचर फ‍िल्‍म का पुरस्‍कार जीता। मुंबई में हुए अवॉर्ड समारोह में 24 कैटिगरीज में पुरस्‍कार दिए गए। इनमें फीचर फ‍िल्‍म कैटिगरी, शॉर्ट फ‍िल्‍म और वेब सीरीज शामिल थीं। नेटफ्लिक्‍स पर आई कोहरा (Kohrra) ने बेस्‍ट वेब सीरीज (Best Web Series) का पुरस्‍कार अपने नाम किया। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली शाह ने थ्री ऑफ अस (Three Of Us) में अपने रोल के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीता। जयदीप अहलावत को जाने जान (Jaane Jaan) के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग ऐक्‍टर का अवॉर्ड दिया गया। अभिनेत्री दीप्ति नवल को गोल्डफिश में उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया।  

वेब सीरीज कैटिगरी में कोहरा के अलावा जुबली (Jubilee) भी छाई रही। जुबली के लिए विक्रमादिल्‍य मोटवाने को सर्वेश्रेष्‍ठ डायरेक्‍टर का अवॉर्ड दिया गया। डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार को बेस्‍ट ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ऑफ द ईयर का खिताब मिला।  

ये रही विनर्स की पूरी लिस्‍ट 

 

फीचर फ‍िल्‍म कैटिगरी 

  • बेस्‍ट फीचर फ‍िल्‍म : 12वीं फेल 
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर : पीएस विनोथराज, कूझंगल (पेबल्‍स) 
  • बेस्‍ट ऐक्‍टर : विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
  • बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस : शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस) 
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग ऐक्‍टर : जयदीप अहलावत (जाने जान) 
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग ऐक्‍ट्रेस : दीप्ति नवल (गोल्‍डफ‍िश)
  • बेस्‍ट राइटिंग : देवाशीष मखीजा (जोरम) 
  • बेस्‍ट एडिटिंग : अभरो बनर्जी (जोराम)
  • बेस्‍ट सिनैमेटोग्राफी : अविनाश अरुण धावरे (थ्री ऑफ अस)

 

वेब सीरीज कैटिगरी 

  • बेस्‍ट वेब सीरीज : कोहरा 
  • बेस्‍ट ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ऑफ द ईयर : डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर : विक्रमादित्‍य मोटवाने (जुबली)
  • बेस्‍ट ऐक्‍टर : सुविंदर विकी (कोहरा)
  • बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस : राजश्री देशपांडे (ट्रायल बाय फायर)
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग ऐक्‍टर : सिद्धांत गुप्‍ता (जुबली)
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग ऐक्‍ट्रेस : अमृता सुभाष (लस्ट स्टोरीज S2: द मिरर) 

 

शॉर्ट फ‍िल्‍म कैटिगरी 

  • बेस्‍ट शॉर्ट फ‍िल्‍म : नाक्टर्नल बर्गर 
  • बेस्‍ट डायरेक्‍टर : रीमा माया (नाक्टर्नल बर्गर)
  • बेस्‍ट ऐक्‍टर : संजय मिश्रा (गिद्ध)
  • बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस : मिल्लो सनका (नाक्टर्नल बर्गर)

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version