कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय क्रिकेट से ब्रेक लेकर लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। यहां पर एक आम आदमी की जिंदगी जी रहे हैं। जी हां हाल ही में उन्हें अपनी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन की एक सड़क पर टहलते हुए देखा गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैजुअल कपड़े पहने और शॉपिंग बैग लिए हुए यह कपल आराम से दिन गुजारता हुआ दिखाई दिया। गुलाबी ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और काली पैंट पहने विराट कोहली बड़े कूल अंदाज में चल रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ने उनके साथ व्हाइट टॉप, ब्लैक पैंट और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए थे और टहलते हुए उनके साथ चल रही थीं। इस ब्रेक के दौरान कोहली का पीसफुल बिहेवियर बयां कर रहा है कि वह अपने खाली टाइम को फुल एंज्वॉय कर रहे हैं।
कैजुअल आउटिंग ने उनके फैंस का ध्यान खींचा
वहीं विराट व अनुष्का के इस कैजुअल आउटिंग ने उनके फैंस का ध्यान खींचा। यह काफी रेयर होता जब विराट कोहली की क्रिकेट पिच से दूर और पर्सनल लाइफ की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है। कई फैंस इस पावर कपल को ऐसे सुकून भरे और साधारण माहौल में देखकर खुश हुए। कोहली और अनुष्का को शॉपिंग जैसी कॉमन चीजें करते देख उनके तमाम फैंस को काफी सूकून मिलता है। उन्हें लगता है कि उनका फेवरेट कपल हैट्रिक लाइफ के बीच टाइम निकालकर एंज्वॉय कर रहा है। बतादें कि विराट कोहली को आखिरी बार इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान एक्शन में देखा गया था।