Crew Box Office collection day two cross 13 crore tabu kareena kapoor kriti sanon film latest entertainment updates


Crew Box Office Collection Day 1: तब्बू, करीना कपूर, कृति सेनन की जोड़ी वाली पहली फिल्म क्रू (Crew) सिनेमाघरों में कल यानी 29 मार्च, शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को राजेश ए कृष्णन ने निर्देशित किया है। रिलीज के पहले दिन यानी पहले शुक्रवार को फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन 10 करोड़ रुपये के लगभग रहा। फिल्म की पहले दिन की कमाई में बड़े शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, कोलकाता आदि का बड़ा योगदान रहा जहां फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की। हिंदी भाषा में फिल्म की ओक्यूपेंसी 26.34 प्रतिशत रही। अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन क्या कहता है, हम आपको बता रहे हैं। 

Crew Box Office Collection Day 2: क्रू फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 9.25 करोड़ रुपये रहा। Sacnilk की रिपोर्ट में इन आंकड़ों का जिक्र किया गया है। फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के रुझान भी इंडस्ट्री ट्रैकर ने जारी कर दिए हैं। खबर लिखे जाने तक क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दूसरे दिन, आज यानी शनिवार को 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। इसी के साथ फिल्म अब तक कुल 13 करोड़ रुपये के लगभग कमाई कर चुकी है। 

Crew story
फिल्म की कहानी तीन खास महिला मित्रों के इर्द-गिर्द घूमती है जो केबिन क्रू मेंबर के रूप में काम करती हैं। ये तीनों कोहिनूर एयरलाइन्स में काम करती हैं। इनकी हंसती खेलती जिंदगी में एक दिन भूचाल आ जाता है। जब ये खुद को एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई स्थिति में उलझा पाती हैं जिसके इरादे ठीक नहीं हैं। 

Crew रिलीज की बात करें तो इसे 2000 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म 75 देशों की 1100 के लगभग लोकेशन पर रिलीज हुई है। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये बताया गया है। NDTV की ओर से फिल्म को रिव्यू में 5 में से 2 स्टार दिए गए हैं। फिल्म को Balaji Telefilms, Anil Kapoor Film & Communications Network ने मिलकर बनाया है। तब्बू, करीना कपूर, और कृति सेनन इस फिल्म में लीड रोल में हैं। दिलजीत दोसांझ, कपिल शर्मा, सास्वता चटर्जी, राजेश शर्मा और कुलभूषण खरबंदा भी फिल्म में रोल प्ले करते नजर आएंगे। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version