क्या गर्मियों में काली मिर्च का पानी पी सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान | can we drink black pepper water in summers know from expert in hindi


Can We Drink Black Pepper Water in Summers in Hindi: अधिकतर भारतीय घरों में काली मिर्च का उपयोग मसाले के रूप में किया जाता है। काली मिर्च खाने को स्वादिष्ट और पौष्टिक बनाती है। इसके अलावा, काली मिर्च का उपयोग लोग काढ़े के लिए भी करते हैं। आपको बता दें कि काली मिर्च की तासीर बेहद गर्म होती है। इसलिए अधिकतर लोग गर्मियों में काली मिर्च का अधिक मात्रा में सेवन करने से परहेज करते हैं। क्या गर्मियों में काली मिर्च का पानी पी सकते हैं? आइए, रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल, सिरसा के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेया शर्मा से जानते हैं गर्मियों में काली मिर्च का पानी पी सकते हैं या नहीं-

क्या गर्मियों में काली मिर्च का पानी पी सकते हैं?- Can We Drink Black Pepper Water in Summers in Hindi

डॉ. श्रेया शर्मा बताते हैं, ‘काली मिर्च की तासीर बेहद गर्म होती है। इसलिए आपको काली मिर्च का पानी पीने से बचना चाहिए। वैसे तो किसी भी मौसम में काली मिर्च का पानी नहीं पीना चाहिए। लेकिन गर्मियों में तो काली मिर्च के पानी से पूरी तरह परहेज करना चाहिए। गर्मियों में काली मिर्च का पानी पीने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है। यह कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है। यानी काली मिर्च का पानी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होता है। इसका सीधे तौर पर सेवन करने से बचना चाहिए।’

इसे भी पढ़ें- काली मिर्च खाने से सेहत को मिलते हैं ये 6 फायदे, जानें नुकसान भी

गर्मियों में काली मिर्च का सेवन कैसे करें?- How to Consume Black Pepper in Summers in Hindi

डॉ. श्रेया शर्मा बताते हैं, ‘गर्मियों में काली मिर्च का सेवन सीधे तौर पर या अधिक मात्रा में बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आप काली मिर्च के पाउडर को किसी पेय पदार्थ के साथ ले सकते हैं। आपको बता दें कि आप काली मिर्च को खीरा, पुदीना, नींबू या सत्तू के पानी के साथ मिलाकर ले सकते हैं। इसके लिए आप काली मिर्च का पाउडर बनाएं। इसे पेय पदार्थ में मिक्स करें और पी लें। इस तरह से काली मिर्च का सेवन करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। इससे शरीर को एनर्जी मिलेगी और गर्मी भी नहीं बढ़ेगी।’

इसे भी पढ़ें- Dalchini Kadha: क्या गर्मियों में दालचीनी का काढ़ा पी सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

गर्मियों में काली मिर्च खाने के नुकसान- Side Effects of Black Pepper in Summers in Hindi

  • गर्मियों में काली मिर्च का सेवन करने से पेट में गर्मी बढ़ सकती है।
  • काली मिर्च पेट में जलन या दर्द का कारण बन सकती है।
  • इसके अलावा, अगर गर्मियों में काली मिर्च का सेवन किया जाए, तो इससे एसिडिटी या सीने में जलन भी हो सकती है।
  • काली मिर्च का अधिक मात्रा में सेवन करने से त्वचा पर मुंहासे निकल सकते हैं।
  • इससे त्वचा पर खुजली और रेडनेस की समस्या भी हो सकती है।

आपको भी गर्मियों में काली मिर्च का सेवन सीधे तौर पर नहीं करना चाहिए। आप किसी पेय पदार्थ के साथ काली मिर्च का पाउडर ले सकते हैं। 

Read Next

बच्चों का दिमाग तेज करने के लिए खिलाएं ये 18 फूड्स, बढ़ेगी एकाग्रता और याददाश्त

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version