क्या ज्यादा टेंशन लेने से भी हार्ट अटैक आ सकता है? जानें डॉक्टर से | can stress cause heart attack know from expert in hindi


Can Stress Cause a Heart Attack Without Blockage: दुनिया भर की बड़ी बीमारियों में दिल की बीमारियां भी शामिल है। ऐसे में हार्ट अटैक के मामले भी काफी ज्यादा सुनने को आते हैं। हार्ट अटैक की स्थिति सिर्फ वयस्क ही नहीं, बल्कि बच्चों में भी बन सकती है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां बच्चों को साइलेंट अटैक या हार्ट अटैक आया है। दिल की बीमारियां बढ़ने का कारण खराब खानपान और खराब लाइफस्टाइल दोनों माने जाते हैं। इसी तरह हार्ट अटैक के बारे में भी कई कहीं-सुनी बातें सामने आती है। कई लोगों का मानना होता है कि ज्यादा सोचने वालों को भी हार्ट अटैक का खतरा होता है। लेकिन क्या ऐसा सच में हो सकता है? क्या ज्यादा टेंशन लेने से हार्ट अटैक आ सकता है? इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि एम्स के पूर्व सलाहकार और निदेशक साओल हार्ट सेंटर (नई दिल्ली) के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बिमल छाजेर से। 

क्या ज्यादा टेंशन लेने से हार्ट अटैक आ सकता है? Can Stress Cause Heart Attack

एक्सपर्ट के मुताबिक यह बात सही है कि ज्यादा टेंशन लेने से हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है। दरअसल, तनाव बढ़ने से दिल का दौरा आने का खतरा बढ़ सकता है। लगातार तनाव होने के कारण शरीर में कई परिवर्तन होते हैं, जैसे कि हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट तेज होना या खून के थक्के जमना आदि। इन बदलावों के कारण दिल की बीमारियां बढ़ने और हार्ट अटैक आने का खतरा हो सकता है। 

हार्ट अटैक आने से पहले शुरुआती लक्षण क्या नजर आते हैं- Signs and Symptoms of Heart Attack 

सीने में दर्द या बेचैनी- Chest Pain or Discomfort

दिल का दौरा पड़ने से पहले व्यक्ति को सीने में जलन और बेचैनी महसूस होने लगती है। ऐसे में छाती के बीच या बाईं ओर दर्द, भारीपन, निचोड़ने या दबाव जैसा महसूस होने लगता है। कई बार यह परेशानी लगातार तो कभी रूक-रूककर हो सकती है। 

शरीर के ऊपरी हिस्से में असुविधा होना- Discomfort In The Upper Body

हार्ट अटैक आने से पहले व्यक्ति के शरीर का ऊपरी हिस्सा प्रभावित होने लगता है। ऐसे में मरीज के एक या दोनों हाथ, पीठ, गर्दन, जबड़ा या पेट में असुविधा महसूस होने लगती है। 

इसे भी पढ़ें- ये संकेत बताते हैं आपके दिमाग को पड़ चुकी है हर बात पर टेंशन लेने की आदत

सांस लेने में कठिनाई- Breathing Difficulties

दिल का दौरा पड़ने से पहले व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी होने लगती है। ऐसे में कुछ लोगों को सांस फूलने का एहसास और सीने में दर्द भी हो सकता है।

मतली या उल्टी आना- Nausea or Vomiting

दिल के दौरे से पहले कुछ रोगियों को मतली या उल्टी भी आने लगती है। इसके अलावा कई लोगों को अपच या पेट में दर्द भी होने लगता है।

इसे भी पढ़ें- क्या ज्यादा तनाव लेने से भी बाल सफेद हो जाते हैं? डॉक्टर से जानें जवाब

चक्कर आना- Dizziness or Lightheadedness

मरीज को अचानक से चक्कर आने लगते हैं। इसके अलावा बेचैनी और सिर घूमने जैसा महसूस होना भी हार्ट अटैक के लक्षणों में शामिल है।

पसीना आना- Cold Sweats

अगर अचानक से व्यक्ति को बहुत ज्यादा पसीने आने लगते हैं, तो यह भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। अचानक सिर ठंडा और चिपचिपा महसूस होने लगता है।

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नजर आता है, तो बिना देरी किये तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। 

 

Read Next

Virtual Autism: क्या है वर्चुअल ऑटिज्म? 12 वर्षीय सिद्धार्थ की रियल केस स्टडी से समझें

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।



Source link

Exit mobile version