Does Air Pollution Cause Dry Eyes in Hindi: आजकल दिल्ली में प्रदूषण ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली एनसीआर की हवा दूषित और जहरीली हो गई है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है। इसके चलते लोगों को आंखों में जलन और खुजली जैसी समस्या हो रही है। प्रदूषण के संपर्क में आने से अक्सर लोगों की समस्याएं बढ़ जाती हैं। प्रदूषण का असर सबसे पहले हमारी आंखों पर ही पड़ता है। लेकिन ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या प्रदूषण वाकई आंखों में सूखेपन का कारण बनता है? जगत फार्मा और आंखों के आयुर्वेदिक डॉ. मनदीप सिंह बासु से जानते हैं इसके बारे में।
क्या वाकई प्रदूषण से आंखों में सूखापन होता है?
डॉ. बासु के मुताबिक वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से ड्राई आई सिंड्रॉम हो सकता है। दरअसल, हवा में मौजूद धूल, स्मोक और टिनी पार्टिकल्स प्रदूषण के जरिए इंसान की शरीर तक पहुंच जाता है। जिससे आंखों में जलन होने लगती है। प्रदूषण में ओज़ोन और अन्य जहरीली गैसें होती हैं, जो टियर ग्लैंड्स को कम कर देते हैं। जिससे आंखों में नमी कम हो जाती है, जिस कारण ड्राई आई सिंड्रॉम की समस्या होने लगती है। आंखों में सूखेपन के कारण होने वाली खुजली और प्रदूषण के बीच आपस में सीधा संबंध होता है। प्रदूषण आंखों की नमी को कम करके आंखों में खुजली की समस्या पैदा कर सकता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।