BYD e2 Glory Edition budget friendly Electric Car Launched


इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने चीनी बाजार में अपना नवीनतम मॉडल e2 Glory Edition पेश किया है। यह अपडेट वर्जन अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी कुछ नया प्रदान करता है। यहां हम आपको BYD e2 Glory Edition के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

BYD e2 Glory Edition की कीमत

कीमत कीब बात की जाए तो BYD e2 Glory Edition की एक्स शोरूम कीमत 89,800 युआन (लगभग 10,35,190 रुपये) है।

BYD e2 Glory Edition के फीचर्स

BYD e2 Glory Edition को एक फैमिली-ओरिएंटेड प्योर इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर पेश किया गया है। इसकी रेंज 405 किलोमीटर है। ब्लेड बैटरी पैक और 70 किलोवाट की अधिकतम पावर प्रदान करने वाली एकल मोटर से लैस यह ईवी किफायती दामों में स्टाइल, एफिशिएंसी और कंफर्ट प्रदान करती है। BYD अपनी इस स्ट्रैटजी से ईवी बाजार में अपने प्रभुत्व को मजबूत करना चाहती है और सामान्य पेट्रोल व्हीकल से इलेक्ट्रिक ऑप्शन में लोगों को तेजी से अपग्रेड करने में मदद करना चाहती है। ई2 ग्लोरी एडिशन जैसे मॉडल मध्यम आय वाले यूजर्स को टारगेट करते हैं।

ई2 ग्लोरी एडिशन की कीमतों में कटौती का फैसला चीनी ईवी बाजार में कड़ी टक्कर को दर्शाता है। Xpeng, Zeekr और SAIC-GM-Wuling जैसी कंपनियों ने भी अपनी ईवी की कीमतों में कटौती की है, जिससे तगड़ी टक्कर का पता चलता है। इसके अलावा BYD की स्ट्रैटजी कम कीमत वाले वर्जन के साथ Qin Plus और Chaser 05 समेत किफायती मॉडल की अपनी लाइनअप को अपडेट करना शामिल है। यह प्रोडक्ट अपडेट बड़े स्तर पर सामान्य पेट्रोल वाहनों को नई एनर्जी ऑप्शन के साथ बदलने, ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने और देश भर में ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए बीवाईडी के कदम को दर्शाता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

Exit mobile version