Business News Update; share market, gold silver, petrol diesel, reliance industries, mukesh ambani | पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं: सरकार प्रॉपर्टी पर इंडेक्सेशन बेनिफिट वापस लाई, 29 अगस्त को होगी रिलायंस की AGM


  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, Reliance Industries, Mukesh Ambani

नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़ी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त को होगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी एनुअल रिपोर्ट में दी। वहीं अब टैक्सपेयर्स को संपत्ति बेचने से हुए फायदे पर टैक्स चुकाने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप इंडेक्सेशन का फायदा नहीं लेते हैं तो 12.5% ​​लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स देना होगा।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • LIC, RVNL, SAIL और MRF के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस और ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के IPO का आखिरी दिन है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. रिलायंस की AGM 29 अगस्त को: कंपनी ने FY24 में ₹1.32 लाख करोड़ निवेश किए, मुकेश अंबानी ने चार साल से नहीं ली सैलरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) 29 अगस्त को होगी। कंपनी ने इस बात की जानकारी अपनी एनुअल रिपोर्ट में दी।

रिलायंस ने (7 अगस्त) वित्त वर्ष 2023-24 का पूरा लेखा-जोखा पेश किया। इस रिपोर्ट में कंपनी ने अपने खर्चे और कमाई से लेकर पूरे बिजनेस का डेटा पेश किया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सरकार प्रॉपर्टी पर इंडेक्सेशन बेनिफिट वापस लाई: इसका फायदा बजट से पहले खरीदी संपत्ति पर ही मिलेगा, 23 जुलाई को इसे हटा दिया था

अब टैक्सपेयर्स को संपत्ति बेचने से हुए फायदे पर टैक्स चुकाने के लिए 2 ऑप्शन मिलेंगे। अगर आप इंडेक्सेशन का फायदा नहीं लेते हैं तो 12.5% ​​लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स देना होगा। वहीं अगर इंडेक्सेशन का फायदा लेते हैं तो 20% टैक्स देना होगा।

हालांकि, इंडेक्सेशन का ऑप्शन उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने प्रॉपर्टी 23 जुलाई 2024 से पहले खरीदी है। बजट 2024 में सरकार ने रियल एस्टेट से इंडेक्सेशन बेनेफिट हटा दिया था। मंगलवार को फाइनेंस बिल 2024 में संशोधन पेश कर इसे वापस लाया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. पहली तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर को ₹451 करोड़ का मुनाफा: सालाना आधार पर 41% बढ़ा, रेवेन्यू 3.40% कम हुआ; इस साल 30% चढ़ा शेयर

गोदरेज ग्रुप की FMCG कंपनी गोदरेज कंज्यूमर का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 451 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 41% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 319 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही मे कमाई (रेवेन्यू) की बात करें तो, यह टोटल 3,332 करोड़ रुपए रही। सालाना आधार पर इसमें 3.40% की कमी आई है। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी ने 3,449 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. जुलाई में वेज थाली की कीमत 4% घटी: टमाटर-आलू और प्याज के भाव ने दाम घटाए, नॉन-वेज थाली सालाना आधार पर 9% सस्ती हुई

भारत में एक वेजिटेरियन थाली की कीमत जुलाई में (सालाना आधार पर) 4% घटकर 32.6 रुपए हो गई है। पिछले साल जून 2023 में वेज थाली की कीमत 34.1 रुपए थी। क्रिसिल ने जारी किए अपने फूड प्लेट कॉस्ट के मंथली इंडिकेटर में इस बात की जानकारी दी।

क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वेजिटेरियन थाली की कीमत में पिछले महीने जून की तुलना में जुलाई में 11% की बढ़ोतरी देखने को मिली। जून में वेज थाली की कीमत 29.4 रुपए थी। वहीं जून 2023 में वेज थाली की कीमत 26.7 रुपए रही थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. भारत की पहली कूपे एसयूवी ₹17.49 लाख में लॉन्च: टाटा की कार 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किमी चलेगी, MG ZS से मुकाबला

टाटा मोटर्स ने बुधवार, 7 अगस्त को भारत की पहली कूपे SUV ‘कर्व’ 17.49 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च की। ये भारत की पहली कार भी है, जिसमें इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। हालांकि पेट्रोल-डीजल वर्जन की कीमत अभी नहीं बताई गई है।

टाटा का दावा है कि कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन 1 रुपए में 1 किलोमीटर चलेगा। ये 15 मिनट की चार्जिंग में 150 किलोमीटर चल सकती है। कार में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। टाटा कर्व की बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. वीवो V40 सीरीज ₹39,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च: V40-प्रो में 50MP ट्रिपल कैमरा, MD 9200+ प्रोसेसर और 6.78″ कर्व्ड डिस्प्ले

चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने (7 अगस्त) V40 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन वीवो V40 और वीवो V40 प्रो लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोन्स में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें…

सरस्वती साड़ी डिपो का IPO 12 अगस्त को ओपन होगा: 14 अगस्त तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,400

सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 12 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 14 अगस्त तक इस IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 14 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹160.01 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹104 करोड़ के 6,499,800 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹56.02 करोड़ के 3,501,000 शेयर बेच रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

Exit mobile version