- Hindi News
- Business
- Business News Update; Share Market, Gold Silver, Petrol Diesel, HDFC Bank
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर HDFC बैंक से जुड़ी रही। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 35.33% बढ़कर ₹16,175 करोड़ रहा। वहीं इलॉन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर होने पर बधाई दी है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार आज रविवार की छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. HDFC बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 35% बढ़ा: आय 45% बढ़कर ₹83,701 करोड़ रही, एक साल में 5% गिरा HDFC का शेयर
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC का अप्रैल-जून तिमाही में स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार पर 35.33% बढ़कर ₹16,175 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये ₹11,951.77 करोड़ रहा था।
हालांकि, तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 2.04% घटा है। पिछली तिमाही (Q4 FY24) में बैंक का मुनाफा 16,511.85 करोड़ रुपए रहा था। HDFC ने शनिवार (20 जुलाई) को Q1FY25 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. PM मोदी X पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले ग्लोबल लीडर: इलॉन मस्क ने दी बधाई; पिछले 3 साल में 3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने फॉलो किया
टेस्ला के CEO इलॉन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर होने पर बधाई दी है। पिछले हफ्ते 14 जुलाई को X पर प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स का संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) पहुंच गई थी।
इसी के साथ वह X पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वर्तमान ग्लोबल लीडर बन गए थे। अभी X पर प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स का संख्या 100.2 मिलियन है। पिछले 3 साल में मोदी को 30 मिलियन (3 करोड़) से ज्यादा नए लोगों ने फॉलो किया। नरेंद्र मोदी ने 2009 में X (तब ट्विटर) जॉइन किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का अब भी असर:एयरपोर्ट पर फेस रीडिंग सिस्टम डिजीयात्रा में दिक्कतें, एअर इंडिया ने रिफंड देने का किया ऐलान
दुनियाभर में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट में क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण कंप्यूटर सिस्टम प्रभावित होने के बाद अब बिजनेस और सर्विसेज धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। भारत के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि सुबह 3 बजे से सभी एयरपोर्ट पर एयरलाइन सिस्टम नार्मल रूप से काम करने लगे हैं। अब फ्लाइट ऑपरेशन सही हो गया है।
कल की रुकावटों के कारण कुछ बैकलॉग है, जो धीरे-धीरे दूर हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक सभी इश्यू रिजॉल्व हो जाएंगे। हम अपने एयरपोर्ट ऑपरेशन की लगातार निगरानी कर रहे हैं और एयरलाइन्स के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ट्रेवल रिक्वायरमेंट और रिफंड का ध्यान रखा जाए।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. थार रॉक्स नाम से आएगी महिंद्रा की SUV: कंपनी ने थार के 5-डोर वर्जन का टीजर जारी किया, मारुति जिम्नी से टक्कर
महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे पॉपुलर ऑफ-रोड SUV थार का 5-डोर वर्जन रॉक्स नाम से आएगा। कंपनी ने शनिवार (20 जुलाई) को गाड़ी का एक टीजर जारी किया, जिसमें महिंद्रा थार 5-डोर के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। इससे पहले तक संभावना जताई जा रही थी कि इसे थार आर्मडा नाम से पेश किया जाएगा।
महिंद्रा थार रॉक्स को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और अपकमिंग 5-डोर फोर्स गुरखा से रहेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल शनिवार को छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…