नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर एडटेक कंपनी बायजूस बायजूस से जुड़ी रही। बायजूस स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट के बकाया 158 करोड़ रुपए BCCI को देने को राजी हो गई है। कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन के वकीलों ने 31 जुलाई को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में इसकी जानकारी दी।
वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में 31 जुलाई को बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 629 रुपए बढ़कर 69,309 रुपए पर पहुंच गया। कल इसके दाम 68,680 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- निसान की फ्लैगशिप SUV एक्सट्रेल लॉन्च होगी।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. बायजूस BCCI को 158 करोड़ रुपए देने को तैयार : कंपनी 2 और 9 अगस्त को किश्तों में करेगी भुगतान; एक साल पुराना विवाद खत्म
एडटेक कंपनी बायजूस स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट के बकाया 158 करोड़ रुपए BCCI को देने को राजी हो गई है। कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन के वकीलों ने 31 जुलाई को नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में इसकी जानकारी दी।
बायजूस इस राशि का भुगतान 2 और 9 अगस्त को 2 किश्तों में करेगी। बायजू रवींद्रन के भाई रिजू ये पेमेंट करेंगे। रिजू कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं। रिजू कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारकों में से एक हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सोना ₹629 बढ़कर ₹69,309 पर पहुंचा : चांदी ₹1,624 चढ़कर ₹82,974 प्रति किलो बिकी, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत
सोने-चांदी की कीमतों में 31 जुलाई को बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 629 रुपए बढ़कर 69,309 रुपए पर पहुंच गया। कल इसके दाम 68,680 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
वहीं एक किलो चांदी 1,624 रुपए चढ़कर 82,974 रुपए प्रति किलो बिकी। इससे पहले चांदी 81,350 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. गडकरी ने इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को लेटर लिखा, अभी इसमें 18% GST
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की है।
अभी हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर 18% GST लगता है। इस कदम से लोगों को सस्ता इंश्योरेंस मिलेगा और सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में इंश्योरेंस प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. FirstCry की पेरेंट कंपनी का IPO 6 अगस्त को खुलेगा : 8 अगस्त तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक; ₹1,821.44 करोड़ जुटा सकती है कंपनी
FirstCry की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 6 अगस्त को ओपन होगा। निवेशक 8 अगस्त तक IPO के लिए बिडिंग कर सकेंगे। 13 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
अभी तक कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह इस इश्यू के जरिए कितने रुपए जुटाना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस IPO के जरिए ₹1,821.44 करोड़ जुटा सकती है। इसके लिए कंपनी ₹1,816 करोड़ के फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। साथ ही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 5.44 करोड़ शेयर बेचेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. ZEE को पहली तिमाही में ₹118 करोड़ मुनाफा : सब्सक्रिप्शन से आय 8.78% बढ़कर ₹987 करोड़ रही, कंपनी का शेयर 1.89% चढ़ा
ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹118 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को ₹53 करोड़ का लॉस हुआ था।
ZEE ने 31 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। ZEE एंटरटेनमेंट के सब्सक्रिप्शन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 8.78% की बढ़ोतरी हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. पहली तिमाही में महिंद्रा को ₹2,613 करोड़ का मुनाफा : सालाना आधार पर 5% कम हुआ, रेवेन्यू 12% बढ़कर ₹27,039 करोड़; इस साल 71% चढ़ा शेयर
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 2,613 करोड़ रुपए का मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) दर्ज किया है। सालाना आधार पर (YoY) इसमें 5.29% की कमी आई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 2,759 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने संचालन के जरिए 27,039 करोड़ रुपए की कमाई (रेवेन्यू) की। सालाना आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 12% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 24,137 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। महिंद्रा ने आज (बुधवार, 31 जुलाई) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
7. टाटा स्टील का मुनाफा 51% बढ़कर ₹960 करोड़ : पहली तिमाही में आय 8% गिरकर ₹54,771 करोड़ रही
टाटा स्टील का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 51% बढ़कर ₹960 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹634 करोड़ रहा था।
टाटा स्टील ने 31 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। टाटा स्टील के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 8% की गिरावट आई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
8. कोल इंडिया का पहली-तिमाही में मुनाफा 4% बढ़ा : आय 1.3% बढ़कर ₹36,464 करोड़ रही, कंपनी के शेयर ने एक साल में 128% रिटर्न दिया
कोल इंडिया का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 4.1% बढ़कर ₹10,959 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹10,528 करोड़ रहा था।
कोल इंडिया ने 31 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 1.3% की बढ़ोतरी हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
9. मारुति सुजुकी का मुनाफा 47% बढ़कर ₹3,650 करोड़ : पहली तिमाही में आय 10% बढ़ी, कंपनी ने इस क्वार्टर में 5.21 लाख गाड़ियां बेची
मारुति सुजुकी का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 47% बढ़कर ₹3,650 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा ₹2,485 करोड़ रहा था।
मारुति सुजुकी ने आज यानी 31 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के ऑपरेशन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
10. अपडेटेड येज्दी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च : बाइक में अपडेटेड इंजन के साथ लाइटवेट टैंक, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला
टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर जावा येज्दी मोटरसाइकिल ने 2024 येज्दी एडवेंचर को भारत में लॉन्च कर दिया है। बाइक में अपडेटेड इंजन और गियरबॉक्स, इंस्ट्रूमेंट कंसोल के नीचे नया पेनल, पतला और लाइटवेट टैंक, नया एग्जॉस्ट और नया कूलेंट टैंक दिया गया है। नए टैंक से बाइक का वजन करीब 7-8 किलोग्राम कम हो गया है।
कंपनी बाइक को 4 नए कलर वैरिएंट में पेश किया है। इसमें टोरांडो ब्लैक, मैग्नाइट मरून ड्यूल-टोन, वोल्फ ग्रे डीटी और ग्लेशियर व्हाइट डीटी कलर शामिल है। बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.09 लाख रुपए है। बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर से है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
11. ‘नथिंग फोन 2a प्लस’ ₹27,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च : स्मार्टफोन में 50MP सेल्फी कैमरा, 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले और 12GB रैम
UK बेस्ड टेक कंपनी नथिंग ने मीड-बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘नथिंग फोन 2a प्लस’ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का सेल्फी कैमरा 50W चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
कंपनी ने स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ग्रे में लॉन्च किया है। स्टोरेज की बात करें तो नथिंग फोन 2a प्लस दो रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है। इसके 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपए है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…