निर्मला सीतारमण ने महिला विकास हेतु 3 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया | budget 2024 | बजट 2024


लोकसभा बजट में 3 लाख करोड़ का महिला विकास बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 23 जुलाई 2024 को लाकसभा में आम बजट पेश किया गया। इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की अर्थव्यवस्था और महिला रोजगार विकास पर खास ध्यान दिया। उन्होंने कहा किसानों को सही दाम दिलाने की कोशिश की जायेगी साथ ही मुफ्त राशन दिया जायेगा। भारत की अर्थव्यवस्था पर खास ध्यान दिया जायेगा। 2024-25 के लिये 32 लाख करोड़ से अधिक का बजट रखा गया है।

महिला विकास के लिये 3 लाख करोड़ का बजट:

वित्त निर्मला सीतारमण ने कार्यबल में महिलाओं का हिस्सा बढ़ाने की योजना का जिक्र किया। साथ ही वित्त मंत्री ने अपने 7 वें बजट में महिलाओं के लिये बड़ ऐलान किये हैं। महिलाओं के विकास के लिये 3 लाख करोड़ से अधिक का बजट रखा गया है। सरकार ने कहा इससे महिलाओं को रोजगार के लिये बढ़ावा भी दिया जायेगा और कामकाजी महिलाओं के लिये रोजगार भी मिलेगा, इससे रोजगार और कौशल प्रशिक्षण में बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं के लिये स्टैंप ड्यूटी में कटौती की योजना शुरू की जायेगी।

इन योजनाओं के लिये रखा गया खास बजट:

लोकसभा के इस बजट में कई योजना पर चर्चा की गई। आम लोंगो और किसानों के हित में यह बजट रखा गया है। सीतारमण ने शहरी आवास योजना के लिये 10 लाख करोड़ का बजट रखा है, इसके तहत शहरी क्षेत्रों में 1 करोड नये घर बनाये जायेंगे। पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 करोड़ युवाओं को इंटरर्नशिप के साथ हर महीने 5000 रूपये दिया जायेगा। पीएम सूर्य योजना के तहत एक करोड़ घरों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी। मुद्रा लोन को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया।

ये भी पढ़ें… Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी 3.0 का पेश किया पहला बजट, कृषि सेक्टर पर किया खास फोकस



Source link

Exit mobile version