bollywood film based on manmohan singh life history 7 dialogues that garnered attention


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था और 26 दिसंबर को रात 9:51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री डॉ. सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित एक फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी? जी हां! 11 जनवरी 2019 को ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नाम की फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया था। आपको बता दें कि यह फिल्म संजय बारू की किताब पर आधारित थी, जिसे उन्होंने पीएमओ की नौकरी छोड़ने के छह साल बाद लिखा था।

इस अभिनेता ने निभाई थी मुख्य भूमिका

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में मनमोहन सिंह के 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यकाल को दिखाया गया है। फिल्म में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका अनुपम खेर ने निभाई है। फिल्म को मयंक तिवारी ने लिखा है। इस फिल्म का निर्माण बोहरा ब्रदर्स ने पेन इंडिया लिमिटेड के बैनर तले जयंतीलाल गड्डा के सहयोग से रुद्र प्रोडक्शन के तहत किया है। वे 2004 से 2014 तक यूपीए गठबंधन के तहत भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे।

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर काफी चर्चा रही और रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में आ गई। उस समय विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने इसकी रिलीज पर आपत्ति जताई थी। कहा गया कि इस फिल्म के जरिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा गया कि चुनावी मौसम के बीच आ रही यह फिल्म लोगों के फैसलों को प्रभावित कर सकती है। तमाम विवादों के बावजूद फिल्म रिलीज हुई और इसके कई डायलॉग काफी चर्चा में रहे। हम आपके लिए ऐसे ही सात डायलॉग लेकर आए हैं, जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा।

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के लोकप्रिय डायलॉग

“मुझे तो डॉक्टर साहब भीष्म लगते हैं। उनमें कुछ भी गलत नहीं है। लेकिन वे फैमिली ड्रामा का शिकार हो गए।” “महाभारत में दो परिवार थे। भारत में सिर्फ़ एक ही है।”

“100 करोड़ की आबादी वाले देश को कुछ चुनिंदा लोग चलाते हैं। वे देश की कहानी लिखते हैं।”

“परमाणु सौदे की लड़ाई हमारे लिए पानीपत की लड़ाई से भी बड़ी थी।”

“पूरे दिल्ली दरबार में एक ही खबर थी, डॉक्टर साहब को कुर्सी से कब हटाया जाएगा और पार्टी राहुल जी का अभिषेक कब करेगी।”

“मुझे कोई श्रेय नहीं चाहिए। मुझे अपने काम से मतलब है। क्योंकि मेरे लिए देश सबसे पहले है।”

“‘मैं इस्तीफ़ा देना चाहता हूँ।’ एक के बाद एक भ्रष्टाचार के घोटाले। ऐसे माहौल में राहुल कैसे कमान संभाल सकते हैं?”

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood  



Source link

Exit mobile version