प्रोलैक्टिनोमा क्या है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस समीरा रेड्डी को कंसीव करने में आ रही थी दिक्कत, जानें इसके लक्षण | bollywood actress sameera reddy was suffering from prolactinoma report in hindi


Bollywood Actress Sameera Reddy was Suffering from Prolactinoma: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं। बात चाहे लुक्स की हो, खुद का नजरिया शेयर करने की या अपनी बात रखने की, वह हर चीज को बेबाकी से बोलना पसंद करती हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था, जब समीरा रेड्डी को अपनी लाइफ में काफी जद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों देबिना बनर्जी के साथ पॉडकास्ट के दौरान एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने बताया कि उन्हें कंसीव करने से लेकर प्रेग्नेंसी के दौरान भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

बच्चे के जन्म के बाद बढ़ गया था 35 किलो वजन

समीरा रेड्डी ने बताया कि 2015 में जब उन्होंने बेटे को हंस जन्म दिया था, तब उनका वजन 35 किलो तक बढ़ गया था। वजन बढ़ने के बाद उनका वजन 105 किलोग्राम हो गया था। एक्ट्रेस ने कहा, पोस्टपार्टम के बाद बढ़े हुए वजन को देखने के बाद लोग मेरा मजाक उड़ाते थे। लोग मेरा शरीर न देख पाए और मजाक न उड़ाए, इसकी वजह से मैं एक साल तक अपने घर से बाहर नहीं निकली थी। इतना ही नहीं पोस्टपार्टम के बाद बढ़े हुए वजन के कारण एक्ट्रेस समीरा रेड्डी की मानसिक स्थिति भी खराब हो गई थी।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण 

 

प्रोलैक्टिनोमा के कारण कंसीव करने में आई परेशानी

पोस्टपार्टम ही नहीं बल्कि अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी और कंसीव के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में भी समीरा रेड्डी ने खुलकर पॉडकास्ट में बात की है। समीरा रेड्डी ने बताया वह काफी लंबे समय तक प्रोलैक्टिनोमा नामक बीमारी से जूझ रही थीं। जिसके कारण उन्हें कंसीव करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

प्रेग्नेंसी के दौरान होती थी ब्लीडिंग

समीरा रेड्डी ने बताया कि उन्हें प्रोलेक्‍टीनोमा (Sameera Reddy was Suffering from Prolactinoma) के कारण सिर्फ प्रेग्नेंसी कंसीव करने में परेशानी हुई थी, बल्कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के समय उन्हें बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होती थीं। प्रेग्‍नेंसी में ब्लीडिंग होना खतरे का संकेत माना जाता है, इसलिए उन्हें डर लगता था। ब्लीडिंग के कारण समीरा रेड्डी पूरा दिन बिस्तर पर ही लेटी रहती थीं। इस दौरान उन्हें चलने-फिरने और किसी भी तरह का काम करने में बहुत परेशानी होती थी।

इसे भी पढ़ेंः क्या स्तनपान करवाते समय ब्रा पहनना सही है? एक्सपर्ट से जानें

प्रोलैक्टिनोमा क्या है?- What is prolactinoma?

मायो क्लीनिक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोलैक्टिनोमा हार्मोन-उत्पादक ट्यूमर का सबसे आम प्रकार है। यह इंसान के दिमाग के आधार पर पिट्यूटरी ग्रंथि में विकसित होता है। प्रोलैक्टिनोमा एक घातक समस्या नहीं हैं, लेकिन इसके कारण आंखों से देखने में परेशानी, बांझपन और अन्य शारीरिक समस्याएं होती हैं। 

इसे भी पढ़ेंः क्या डिलीवरी के तुरंत बाद पानी पीने से वाकई पेट बढ़ जाता है? डॉक्टर से जानें सच्चाई

प्रोलैक्टिनोमा के लक्षण क्या हैं?- What are the symptoms of prolactinoma?

प्रोलैक्टिनोमा के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं: 

  • अनियमित मासिक धर्म या मासिक धर्म न होना
  • गर्भवती या स्तनपान न कराने पर स्तनों से दूधिया स्राव
  • मुंहासे और शरीर और चेहरे पर अत्यधिक बाल उगना
  • बांझपन से जुड़ी परेशानियां
  • कमजोर और भंगुर हड्डियां जो आसानी से टूट जाती हैं (ऑस्टियोपोरोसिस)
  • यौन संबंध बनाने में परेशानी होना
  • बालों का झड़ना और गंजापन।

प्रोलैक्टिनोमा जैसी स्थिति में महिलाओं को आराम और कई तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। प्रोलैक्टिनोमा से जूझ रहे व्यक्ति को जितना ज्यादा ट्रीटमेंट की जरूरत होती है, उससे कहीं ज्यादा परिवार और दोस्तों के सपोर्ट की जरूरत पड़ती है।





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version