WhatsApp में सभी यूजर्स के लिए हटा दी गई ये लिमिट, 2025 आते ही हुआ सबसे बड़ा बदलाव


NPCI, Online Payment, UPI, WhatsApp, WhatsApp Pay

Image Source : फाइल फोटो
नए साल से वॉट्सऐप के करोड़ों यूजर्स को मिलेगी नई सुविधा।

2025 की शुरुआत में ही कई बड़े बदलाव देखने को मिले। नया साल आते ही वॉट्सऐप के 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को भी बड़ा गिफ्ट मिल गया है। दुनिया के सबसे बड़े इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर 2025 आते ही एक बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव NPCI की तरफ से किया गया है। NPCI ने अब वॉट्सऐप UPI के लिए लगी ऑनबोर्डिंग लिमिट को हटा लिया है। NPCI के इस कदम से करोड़ों यूजर्स को बड़ा लाभ मिलने वाला है। 

WhatsApp UPI के लिए आन बोर्डिंग लिमिट खत्म होने के बाद अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पूरे देश में बिना किसी प्रतिबंध के यूपीआई की सर्विस प्रवाइड करा सकेगा। इस नए बदलाव की जानकारी NPCI ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए यूजर्स को दी।  

NPCI ने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी राहत

इससे पहले NPCI ने WhatsApp Pay को एक प्रॉसेस के तहत UPI यूजर बेस बढ़ाने की इजाजत दी थी लेकिन अब एक अधिसूचना जारी करते हुए NPCI ने WhatsApp Pay पर यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को खत्म कर दिया है। NPCI ने अपने X पोस्ट पर लिखा कि WhatsApp Pay (TPAP) के लिए यूपीआई यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है। अब कंपनी पूरे भार में अपने यूजर बेस तक यूपीआई सर्विस को प्रवाइड करा सकेगा। अब सभी वॉट्सऐप यूजर्स WhatsApp Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

NPCI की तरफ से शुरुआती चरण में वॉट्सऐप पे की सुविधा कुछ ही यूजर्स के लिए पेश किया गया था। हालांकि 2022 में कंपनी ने ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा 100 मिलियन यूजर्स तक के लिए कर दिया था। अब NPCI ने यूजर लिमिट को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। भारत में इस समय करीब 500 मिलियन से अधिक वॉट्सऐप यूजर्स हैं जिनको इस फैसले का सीधा लाभ मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 5G 256GB में आया न्यू ईयर डिस्काउंट ऑफर, Flipkart में औंधे मुंह गिरी कीमत





Source link

Exit mobile version