प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने गिनवाए कैस्टर ऑयल के फायदे, बताया ग्लोइंग स्किन के लिए कैसे करें इस्तेमाल | benefits of castor oil for glowing skin by dr madhur chopra actress priyanka chopra mother in hindi


बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा की मॉम मधु चोपड़ा सिर्फ एक्ट्रेस की मां नहीं बल्कि एक जानी-मानी डॉक्टर भी हैं। मधु चोपड़ा अक्सर इंस्टाग्राम पर स्किन, हेयर और विभिन्न तरह के लाइफस्टाइल टिप्स शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों मधु चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके कैस्टर ऑयल स्किन (Castor Oil Benefits for Skin) के लिए कितना फायदेमंद है, इसकी जानकारी दी है। मधु चोपड़ा का कहना है कि कैस्टर ऑयल में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

इतना ही नहीं कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल पलकों और आइब्रो की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए भी करना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, स्किन के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए और कैस्टर ऑयल कैसे त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, इसके बारे में।

चेहरे पर कैस्टर ऑयल लगाने के फायदे- Benefits of Castor Oil On Face In Hindi

डॉ. मधु चोपड़ा के अनुसार, कैस्टर ऑयल में ओमेगा-2, एंटीबैक्टीरियल, गुड फैट, विटामिन ई और नेचुरल हाइड्रेशन पाया जाता है। चेहरे पर कैस्टर ऑयल लगाने से कील-मुंहासों की समस्या दूर होती है। यह दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को भी कम करता है। चेहरे पर नियमित तौर पर कैस्टर ऑयल लगाने से उम्र के पहले चेहरे पर होने वाली झाइयों और झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है। एक्सपर्ट का कहना है कि कैस्टर ऑयल में मौजूद पोषक तत्व त्वचा में प्राकृतिक कसाव लाते हैं, जिससे फाइन लाइन्स कम होती है।

इसे भी पढ़ेंः एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा रोज खाती हैं सत्तू से बना होममेड प्रोटीन बार, जानें इसके फायदे और रेसिपी

 

चेहरे पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं- How To Use Castor Oil On Face In Hindi

– चेहरे के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 

– एक छोटी कटोरी में बादाम तेल के साथ कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं। 

– इस मिश्रण से त्वचा पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 

– इस तेल के मिश्रण को आइब्रो हेयर्स और पलकों पर भी लगाएं। 

– रात भर चेहरे पर यह मिश्रण लगा रहने दें। अगली सुबह नॉर्मल अपना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। 

– चेहरे की परेशानियों से राहत पाने के लिए आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल सप्ताह में 1 से 2 बार जरूर करें।

इसे भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा की मां ग्लोइंग स्किन के लिए लगाती हैं ये होममेड उबटन, आप भी कर सकते हैं ट्राई

बालों के लिए कैस्टर ऑयल के फायदे- Benefits of Castor Oil For Hair in Hindi

डॉ. मधु चोपड़ा का कहना है कि अनियमित बालों के सफेद होने, झड़ने और गिरने की समस्या से राहत दिलाने में कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद होता है। कैस्टर ऑयल में मौजूद विटामिन ई और एंटी बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को पोषण देकर बालों का झड़ना, टूटना और गिरना बंद करते हैं। साथ ही, यह डैंड्रफ की समस्या को भी खत्म करता है।

बालों में कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं- How To Use Castor Oil On Hair In Hindi

– बालों की समस्या से राहत पाने के लिए कैस्टर ऑयल की कुछ बूंदें नारियल के तेल या बादाम के तेल में मिलाएं। 

– इस मिश्रण को रूई की मदद से स्कैल्प पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए मसाज करें। 

– कैस्टर ऑयल और नारियल के तेल का मिश्रण बालों में लगाने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें। 

इसे भी पढ़ेंः Celeb Hair Care: जया बच्चन ने खोला अपने लंबे बालों का राज, बताया- लगाती हैं घर पर बना ये स्पेशल तेल 

– बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं। बालों से जुड़ी समस्या से राहत पाने के लिए आप नारियल तेल और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।

उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप चेहरे और बालों से जुड़ी समस्या से राहत पाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल जरूर करेंगे।

Image Credit: Instagram

 

Read Next

फटे होंठों की समस्या दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें नारियल तेल का इस्तेमाल

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version