[ad_1]
यह फिल्म छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सली विद्रोह पर बेस्ड है। फिल्म में अदा शर्मा ने एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई है। इसके ट्रेलर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसमें अदा, वामपंथी विचारधारा रखने वालों पर तंज कसती नजर आई थीं।
हालांकि रिलीज के बाद ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ वो सनसनी पैदा नहीं कर पाई है, जो ‘द केरल स्टोरी’ के दौरान देखने को मिली थी। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि फिल्म ने रिलीज के बाद से अबतक 3 दिनों में करीब 2 करोड़ रुपये कमाए हैं।
रिलीज डे के दिन शुक्रवार को फिल्म ने 40 लाख रुपये बटोरे थे। शनिवार को इसने 75 लाख रुपये की कमाई की। रविवार के दिन फिल्म का कलेक्शन 90 लाख रुपये दर्ज हुआ यानी 3 दिनों में फिल्म ने एक भी दिन 1 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार नहीं किया। यह फिल्म 2.05 करोड़ रुपये अबतक भारत में कमा चुकी है।
बस्तर के साथ रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा (Yodha) भारत में अबतक 16 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इस फिल्म ने रिलीज डे पर ही 4.1 करोड़ रुपये कमाए थे। शनिवार को कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये कमाए। रविवार को कमाई 7 करोड़ रुपये दर्ज हुई।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link