बरेली: उत्तराखंड की मंत्री ने लिखाई धोखाधड़ी की रिपोर्ट

[ad_1]

उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य ने शहर के दो लोगों पर धोखाधड़ी और गिरोह संचालित करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी लिखाई है। यह रिपोर्ट आईजी डॉ। राकेश ङ्क्षसह के आदेश पर बारादरी थाने में पंजीकृत की गई है। रेखा आर्य का कहना हैं कि कल्पना मिश्रा व उनके मौसा डा। आरसी पांडेय उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। प्राथमिकी पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने कल्पना की गाड़ी जब्त कर ली है। पूछताछ के लिए उन्हें थाने बुलाया गया है। देर शाम तक उनसे पूछताछ की गई।

आईजी ने दिया आदेश
रेखा आर्य ने पुलिस को बताया कि कल्पना ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि) में उनके पति गिरधारी लाल साहू का नाम और उनके बरेली स्थित आवास का पता दर्ज करवा रखा है। आरोप है कि वह रेखा आर्य के नाम एवं पद का दुरुपयोग अवैध रूप से धन उगाही व जनमानस में अपना दबदबा बनाने के लिए कर रही है। आरोपित उनके आवास से सात लाख रुपये और सोना जड़ी हुई रुद्राक्ष की माला भी उसने चोरी कर ले गई। कल्पना ने अपनी कार पर उत्तराखंड सरकार लिखाने के साथ ही हूटर और नीली एवं लाल बत्ती भी लगाई है। आरोप है कि आरोपित का कथित मौसा डा। आरसी पांडेय भी कई तरह के गलत धंधा करने वाले गिरोह संचालित करता है। रेखा आर्य ने भविष्य में किसी अप्रिय घटना होने की आंशका जताते हुए शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि जो महिला उनका और उनके पति का नाम व पता इस्तेमाल कर सकती है वह भविष्य में किसी भी घटना को अंजाम दे सकती है। रेखा के शिकायती पत्र कल्पना मिश्रा व आरसी पांडेय के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली। बारादरी पुलिस ने मंगलवार देर शाम आरोपित कल्पना की चार पहिया गाड़ी भी जब्त कर ली। उस पर गवर्नमेंट आफ उत्तराखंड लिखा हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के लिए भी कल्पना को थाने बुलाया। इंस्पेक्टर अमित पांडेय का कहना हैं कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Exit mobile version