पत्नी से झगड़े तीन पति और खत्म कर ली जिंदगी






By: Inextlive | Updated Date: Wed, 01 May 2024 01:25:01 (IST)




पत्नियों से मामूली विवाद में सुभाषनगर के जागरण सिंगर ने सुसाइड कर लिया. मढ़ीनाथ के दूसरे युवक ने जहर खाकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि पत्नी से नाराजगी की वजह से जरी कारीगर ने खुद को गोली मारकर जान दे दी.

बरेली (ब्यूरो)। पत्नियों से मामूली विवाद में सुभाषनगर के जागरण सिंगर ने सुसाइड कर लिया। मढ़ीनाथ के दूसरे युवक ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि पत्नी से नाराजगी की वजह से जरी कारीगर ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। इस मामले में परिजनों ने कार्रवाई से इनकार कर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। दो के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

रिटायर्ड दरोगा के बेटे ने किया सुसाइड
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ के रहने वाले रमेश चंद्र शर्मा एसआई के पद से रिटायर्ड हैं। उनका 30 वर्षीय बेटा दीपक शर्मा जागरण कार्यक्रमों में गाने गाता था। मृतक के बड़े भाई श्रीशर्मा ने बताया कि दीपक का उसकी पत्नी पूजा से आए दिन विवाद होता रहता था। मंडे की रात को भी उसका किसी बात को लेकर पूजा से विवाद हुआ था। उसके बाद दीपक बिना खाना खाए ही कमरे में चला गया था। इस दौरान उसने कमरे में पत्नी के दुपट्टे से का फंदा बनाकर कुंडे से लटकर फांसी लगा ली। देर रात परजिनों को घटना की बावत जानकारी हुई। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई श्रीशर्मा ने बताया कि मृतक के पांच बच्चे छोड़ गया है। पति के सुसाइड के बाद से ही पत्नी पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है।

जहर खाकर किया सुसाइड
सुभाषनगर के थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ सिठौरा निवासी 30 वर्षीय हरेंद्र सिंह पुत्र भगवानदास मजदूरी करते थे। मृतक के भाई यशपाल ने बताया कि उसका भाई शराब पीने का आदी था। आए दिन शराब पीने की वजह से उसका पत्नी पंची से झगड़ा होता था। 27 अप्रैल को भी शराब के नशे में पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद हरेंद्र नेे घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगडऩे पर उसे परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां बीती रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक पहले भी एक बार सुसाइड करने का प्रयास कर चुका था।

फोटोजरी कारीगर ने खुद को मारी गोली
बारादरी थाना क्षेत्र के पुराना शहर के रोहली टोला के रहने वाले मोहम्मद बिलाल पुत्र बाबू खां जरी कारीगर था। ट्यूजडे की दोपहर बिलाल ने घर की दूसरी मंजिल पर खुद को गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज पत्नी गुलशन बानो मौके पर पहुंचीं। घटना की जानकारी पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे और परिजन एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर बारादरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर पुलिस को मौके पर जांच पड़ताल के दौरान मौके से तमंचा बरामद नहीं हुआ। इसको लेकर पुलिस ने देर रात तक मृतक के परिजनों से पूछताछ करती रही।

वर्जन
पत्नियों से हुए मामूली विवाद में जहर खाकर और फांसी लगाकर युवकों ने सुसाइड कर लिया है। शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी
संदीप सिंह, सीओ टू



Source link

Exit mobile version