उर्स-ए-रजवी में दुनियाभर से आने वाले उलेमा व वक्ताओं को तकरीर करने के लिए विशेष टॉपिक दिए जा रहे हैं. दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हानी रजा खान &सुब्हानी मियां&य की सरपरस्ती में होने वाले उर्स ए रजवी में सज्जादानशीन हजरत मुफ्ती अहसन मियां ने बताया कि इस बार खास टॉपिक नामूस ए रिसालत &नबी करीम की अजमत&य मुस्लिम बच्चें, बच्चियां और उनकी परवरिश, दहेज़ हटायेगें. बेटी बचाएंगे आदि मुद्दे पर देश विदेश के सुन्नी, सूफी, खानकाही, बरेलवी मुसलमानों तक उर्से रजवी के स्टेज से खास पैगाम दिया जाएगा.
Source link
रंजिश में बीच बाजार फायङ्क्षरग, तीन भाइयों को लगी गोली
जोगी नवादा में सरेशाम बदमाशों ने रंजिश के चलते फायङ्क्षरग कर दी. घटना में तीन भाइयों को गोली लगी जबकि...