By: Inextlive | Updated Date: Tue, 10 Sep 2024 18:13:00 (IST)
बरेली (ब्यूरो)। डिजिटल युग में आज का यूथ भी पूरी तरह से डिजिटल हो चुका हैै। वह फैमिली और संबंधों के लिए भले ही टाइम कम दे पाता हो, लेकिन ऑनलाइन रिश्तों और वर्चुअली दुनिया में अधिक बिजी हो गया है। इसको लेकर कहीं न कहीं वह मोबाइल फोन में डाटा को भी अधिक खर्च कर रहा है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने इसके लिए यूथ और टीनएजर्स से बात की। इतना ही नहीं कई ऐसे परिवारों से भी बात की तो सामने आया कि उनके घर पर आटा का खर्च से डेटा का खर्च कहीं अधिक निकला। जहां पहले के दौर की बात करें तो आटे पर खर्च की बात सामने आती लेकिन अब परिस्थिति इससे बिल्कुल विपरीत है। अब घरों में अगर 15 किलो आटा माह चलता है, तो वहीं डेटा 20 जीबी खत्म हो रहा है। हाल के वर्षों में फैमिली में जितने मेंबर्स हैं उनके अपने अपने स्मार्ट फोन भी हैं। इससे डेटा खपत तेजी से बढ़ी है। स्ट्र्रीमिंग सेवाओं और ऑनलाइन गेमिंग पर डेटा की खपत सबसे अधिक हो रही है। इसमें कई ऐसे युवा हैं जो अपना डेटा को सही तो कई अपने डेटा को सही जगह ब्यर्थ के प्रयोग में खर्च करते हैं। पढि़ए पूरी रिपोर्ट
डेटा का हो रहा गलत इस्तेमाल
जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार युवाओं को अपनी जीवनशैली में होने वाले सभी बदलाव पर ध्यान देना चाहिए। आज के समय में डेटा के बिना जीवन जीना बहुत मुश्किल है, लेकिन यह सुनिश्चित करना युवा के हाथों में है कि डेटा का इस्तेमाल किस प्रकार कर सकते है। युवाओं के लिए इंटरनेट एक वह सुविधा है जहां बच्चों के कॅरियर सेे संबधित सभी जानकारियां यहां उपलब्ध है। लेकिन इसका इस्तेमाल पढ़ाई के क्षेत्र में न करके सोशल मीडिया पर ज्यादा कर रहे हैं।
इन पर सबसे अधिक खर्च
डाटा खर्च करने को लेकर टीम ने टीएजर्स और यूथ से बात की तो उन्होंने बताया कि वह मोबाइल पर सबसे अधिक ओटीटी, गेम्स, रील्स, यूटयूब, स्नैपचैट, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, वीडियो फोटो एडटिंग, वीडियो कॉलिंग और ट्रेडिंग पर अधिक डाटा खर्च कर रहे हैं।
आटा 726 और डाटा 21 सौ रुपए
सुभाष नगर एरिया निवासी तुषार का कहना है कि उनके फैमिली में छह मेंबर्स हैं। सभी के पास अपने अपने स्मार्ट फोन हैं। इसीलिए सभी अपने अपने फोन में नेट का रिचार्ज भी कराते हैं। बताते हैं कि प्रत्येक मेंबर अपने फोन में 2 जीबी डाटा का रिजार्ज प्रतिदिन मिले इसके लिए एक मोबाइल के लिए 350 रुपए का मंथली रिचार्ज कराते हैं। जोकि 28 दिन में खत्म हो जाता है। लेकिन उनके घर पर प्रतिमाह 20-22 किलो आटा खर्च होता है, जोकि पूरी फैमिली पूरे माह खाती है। यानि 22 किलो आटा का खर्च 726 रुपए प्रतिमाह आता है जबकि छह मेंबर्स के मोबाइल का खर्च 21 सौ रुपए प्रतिमाह होता है।
आटा से तीन गुना अधिक डाटा पर खर्च
राजेन्द्र नगर निवासी ज्योति सिंह मॉडलिंग करती हैं। ज्योति सिंह के घर पर छह मेंबर्स हैं। घर में पांच स्मार्ट फोन हैं। प्रत्येक मेंबर 2 जीबी डाटा रिचार्ज मंथली कराता है। इस तरह डाटा पर पांच मेंबर्स को 1750 रुपए खर्च मंथली होता है। जबकि ज्योति की माने तो एक माह में सिर्फ 20 किलो आटा मंथली खर्च होता है, इस तरह मंथली आटा पर सिर्फ 660 रुपए खर्च होते हैं। यानि कहा जाए तो आटा की कीमत से तीन गुना अधिक डाटा पर मोबाइल में खर्च होता है।
कराना पड़ता है अलग से बूस्टर पैक
पुराना शहर निवासी मनीषा वैश्य प्राइवेट जॉब करती हैं। परिवार में सात मेंबर्स हैं लेकिन छह स्मार्ट फोन हैं। सभी के मोबाइल में 2 जीबी डाटा का रिचार्ज सभी मेंबर्स कराते हैं। इसके अलावा डाटा खत्म होने पर बूस्टर पैक भी लेना पड़ता है। इस तरह अगर छह मेंबर्स का मंथली रिचार्ज पर गौर करें तो 21 सौ का डाटा तो मंथली खर्च होता ही है उसके अलावा बूस्टर पैक अलग है। जबकि मनीषा की माने तो 20 किलो आटा उनके घर पर पूरे माह चलता है। इस तरह 660 रुपए का आटा पूरा माह चलता है। मनीषा के घर पर आटा खर्च सिर्फ 660 रुपए और डाटा पर खर्च 21 सौ रुपए से अधिक होता है। यानि आटा से तीन गुना भी अधिक डाटा पर खर्च किया जाता है।
डाटा पर खर्च चार गुना तक अधिक
बारादरी एरिया निवासी अंजलि प्राइवेट जॉब करती हैं। अंजलि का कहना है कि उनके घर पर सात मेंबर्स हैं और छह स्मार्ट फोन हैं। प्रत्येक मेंबर्स अपने फोन के लिए 2 जीबी डाटा का रिचार्ज कराता है। फैमिली में दो मेंबर्स ऐसे हैं जो दो-दो सिम यूज करते हैं जो 2 जीबी डाटा का रिचार्ज भी कराते हैं। घर में बाईफाई भी लगा है। इस तरह पूरी फैमिली का रिचार्ज 2920 रुपए खर्च होता है। जबकि आटा पूरी फैमिली के लिए 20 किलो खर्च होता है। आटा पूरे माह 660 रुपए का खर्च होता है जबकि डाटा पर पूरे माह में 2920 रुपए खर्च हो जाते हैं। यानि कि आटा से चार गुना अधिक तक डाटा पर खर्च हो रहा है।