बरेली से लखनऊ तक हो जाएंगे 4 टोल, 1400 की जगह देने होंगे 1790 रुपये

निजी वाहन से सफर करने वालों की जेब पर पड़ेगा असर

उत्तर प्रदेश की राजधानी का सफर भी महंगा होने वाला है. बरेली से लखनऊ के बीच चार स्थानों पर टोल टैक्स देना पड़ेगा. निजी वाहन से सफर करने वालों की जेब पर असर पड़ेगा. सफर महंगा हो जाएगा. बरेली के फरीदपुर टोल प्लाजा को लेकर पहले ही विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मगर, अब जल्द ही लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में भी राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली वाया बरेली-लखनऊ राजमार्ग पर वसूली को टोल टैक्स शुरू हो जाएगा. यहां हरियाणा के गुड़गांव की स्काई लार्क इंफ्रा कंपनी ने टेंडर लिया है. यह कंपनी 15 अक्टूबर से टोल पर वाहनों से टोल की वसूली करेगी.

बरेली से लखनऊ तक 4 टोल हो जाएंगे
इसके चलते बरेली से लखनऊ तक 4 टोल हो जाएंगे. पहले 3 टोल थे, मगर, हरियाणा की कंपनी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन टेंडर डाला था. इसमें 9 कंपनियां भी टेंडर डालकर शामिल हुई थी. मगर, इसका टेंडर गुड़गांव की स्काई लार्क इंफ्रा कंपनी को मिला है. कम्पनी का 27 लाख 44 हजार 777 रुपए में टेंडर हुआ है. हालांकि, बरेली से लखनऊ का रेल सफर टोल टैक्स से भी सस्ता है. यहां से जनरल टिकट 100 से 150 रूपये, और एसी का टिकट 400 से 650 रूपये तक का है.

एक सप्ताह तक चला सर्वे
टेंडर से पहले करीब एक सप्ताह तक वाहनों का सर्वे का कार्य किया गया था. 20 सितंबर को विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद सभी नौ कंपनियों के कर्मचारियों ने वाहनों का सर्वे किया. इसके बाद 26 सितंबर को टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभाग लिया था. अब यह टेंडर खुल गए हैं.

Source

 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version