बरेली: लुटेरे ने महिला को बंधक बनाकर लूटे जेवर व नकदी

[ad_1]

थाना सिरौली के गांव गुरवा के सुनील मौर्य ने बताया कि रविवार की सुबह वे अपने खेत पर काम करने चले गए थे। उनकी पत्नी लक्ष्मी घर पर थीं करीब नौ बजे उनके दरवाजे पर आए एक साधू ने भिक्षा मांगने के लिए आवाज दी। वे बाहर गईं तो साधु ने उनसे आटा मांगा, वे घर में आटा लेने को गईं। इसी दौरान साधु ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया। उनके मुंह में अखबार ठूंस दिया व उनके हाथ पैर बांध दिए, इसके बाद घर में रखे 12 हजार रुपए व सोने व चांदी के आभूषण लूटकर भाग गया।

कराया भर्ती
थोड़ी देर बाद जब वे खेत से लौटे तो पत्नी को बेहोश व बंधक देखकर उनके होश उड़ गए उनकी सूचना पर 112 डायल व सिरौली पुलिस मौके पर पहुंची व पूरे क्षेत्र में पड़ताल की दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को लेकर जहां पुलिस के हाथ पांव फूल गए। वहीं गांव की महिलाओं में दहशत व्याप्त हो गई काफी देर तक तलाश करने पर भी बाबा का कोई पता नहीं लग सका। महिला को सिरौली में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जांच की जा रही है महिला के होश में आने पर तहरीर मिलने पर प्राथमिकी लिखी जाएगी।

रवि कुमार, इंस्पेक्टर सिरौली

[ad_2]

Source link

Exit mobile version