बरेली (ब्यूरो)। मौसम का तापमान बढऩे के साथ अब बिजली विभाग द्वारा की जा रही बेहताशा कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है. भीषण गर्मी में हो रही कटौती लोगों का पारा बढ़ा रही है. इससे बिजली निगम की तैयारियों की हकीकत भी उजागर होने लगी हैं. फ्राइडे रात को भी बिजली की खूब कटौती हुई. सैटर्डे को बिजली की अधिकतम डिमांड 595 एमवीए पहुंचने के साथ ही ट्रांसफार्मर और केबल फॉल्ट के कारण अघोषित बिजली कटौती ने लोगों का पसीना छुड़ा दिया.
Source link