अपकमिंग मॉडल के साथ बजाज ऑटो यूजर्स के लिए बाइक का एक ऐसा ऑप्शन उपलब्ध करवाने की बात कर रही है जो ग्राहकों को तेल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलवाएगा। कंपनी ने कहा है कि बाइक को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। पहले यह महाराष्ट्र में पेश की जाएगी। और उसके बाद धीरे-धीरे उन सभी राज्यों में उतारी जाएगी जहां पर CNG स्टेशन अच्छी खासी संख्या में उपलब्ध हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बाइक का नाम Bruzer 125 CNG होगा। इससे पिछले महीने ही बजाज ऑटो के एमडी ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि कंपनी FY25 की पहली तिमाही में अपनी नई मोटरसाइकिल को पेश कर देगी। अब देखना होगा कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक ग्राहकों को बढ़ती महंगाई से कितनी राहत दे पाती है, और क्या पावरफुल बाइक्स पसंद करने वाले ग्राहकों की कसौटी पर भी यह खरी उतर पाती है या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।