इस लैपटॉप का प्राइस 1,74,990 रुपये से शुरू होता है। इसे ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। Asus ROG Zephyrus G14 को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स कंपनियों Amazon, Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इस वर्ष की शुरुआत में इस लैपटॉप को CES में प्रदर्शित किया गया था।
ROG Zephyrus G14 के स्पेसिफिकेशंस
यह लैपटॉप विंडोज 11 होम पर चलता है। इसमें 14 इंच OLED Nebula डिस्प्ले 3K (2,880 x 1,800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 16:10 आस्पेक्ट रेशो और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसका Pantone वैलिडेटेड डिस्प्ले Nvidia G-Sync, Dolby Vision को सपोर्ट करता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर AMD का Ryzen 9 8945HS प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU 16 GB के LPDDR5X-6400 RAM के साथ है। कंपनी ने इस लैपटॉप में अपना प्रॉपराइटरी ROG इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम दिया है। थर्मल आउटपुट को संभालने के लिए इसमें नया फाइबर एंड मेश हीट पाइप सिस्टम ट्राई-फैन डिजाइन के साथ है।
इस गेमिंग लैपटॉप में स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos साउंड और AI नॉयस कैंसलेशन और Hi-Res ऑडियो वाले एंप्लिफायर के साथ है। इसमें USB Type-C पोर्ट, USB 3.2 Gen 2 Type-C पोर्ट, दो USB 3.2 Gen 2 Type-A पोर्ट और MicroSD कार्ड रीडर दिए गए हैं। इस लैपटॉप में बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Bluetooth के विकल्प हैं। इसकी बैटरी 73 Whr की है और यह USB Type-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस लैपटॉप का साइज 31.1 x 22.0 x 1.59 cm और भार लगभग 1.50 किलोग्राम का है। हाल ही में Asus ने Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले और 5,500 mAh की बैटरी है। इसमें कुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल ) AMOLED LTPO डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।