Asian Paints Q1 Results 2024 Update; Net Profit And Earning | एक साल में 24.5% कम हुआ एशियन पेंट्स का मुनाफा: पहली तिमाही में यह ₹1,170 करोड़ रहा, रेवेन्यू 2.32% गिरकर ₹8,969.73 करोड़ रहा


मुंबई55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एशियन पेंट्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,170 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। सालाना आधार इसमें 24.5% की कमी आई है। एक साल पहले कंपनी को 1,550.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2.32% की गिरावट के बाद 8,969.73 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 9,182.31 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। कंपनी ने आज (बुधवार, 17 जुलाई) वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

तिमाही आधार पर 6.90% कम हुआ नेट प्रॉफिट
वहीं, तिमाही आधार यानी जनवरी-मार्च 2024 के मुकाबले अप्रैल-जून में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 6.90% की कमी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में कंपनी को 8,730.76 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था।

इस साल 12.61% गिरा एशियन पेंट्स का शेयर
एशियन पेंट्स के शेयर ने पिछले 5 दिन में 1.94% और 1.70% का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसमें 8.46% और एक साल में 14.23% की गिरावट रही है। केवल इस साल की बात करें यानी 1 जनवरी से अब तक, तो एशियन पेंट्स का शेयर 12.61% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 2.85 लाख करोड़ रुपए है।

मंगलवार 16 जुलाई को एशियन पेंट्स का शेयर 0.39 की मामूली बढ़त के बाद 2,968 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version