मुंबई: अश्विनी अय्यर तिवारी ने दूसरी बार फोर्ब्स सेल्फ मेड वूमन ऑफ इंडिया का अवार्ड जीता है। इस सम्मान को प्राप्त करने पर अश्विनी ने अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जब मुझे फोर्ब्स इंडिया से कॉल आया, तो मैंने सोचा कि यह किसी इंटरव्यू या किसी और चीज के लिए है। हालांकि, यह मेरे लिए ही था।
अश्विनी ने आगे लिखा कि कहानी कहने के प्रति मेरे जुनून को पहचानने और मुझे दूसरी बार फोर्ब्स सेल्फ-मेड वूमन ऑफ इंडिया अवॉर्ड देने के लिए फोर्ब्स इंडिया का धन्यवाद। अपने जुनून को फॉलो करना और अच्छा देने का लक्ष्य रखना एक सपने का पीछा करने जैसा है, जो चुनौतियों से भरा है, लेकिन खूबसूरत पलों से भी भरा है।
हमारे देश में कई ऐसे साइलेंट ड्रेमर देखने वाले लोग हैं, जो अपना भविष्य बदलना चाहते हैं। जब आप अपनी अंदर की आवाज को पहचान लेते हैं, तो यह न सिर्फ आपको मजबूत बनाता है, बल्कि आपके आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करता है। यहाँ और भी लोग किंडनेस के साथ कहानियां सुनाते हैं।
अश्विनी अय्यर तिवारी ने अब तक कुल 8 फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इसमें से एक ‘ब्रेकप्वाइंट’ वेब सीरीज है, जो जी5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है। अश्विनी अय्यर ने अब तक ब्रेकफास्ट, निल बटे सन्नाटा, अम्मा कानाक्कु, बरेली की बर्फी, पंगा, घर की मुर्गी और अनकही कहानियां जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुकी हैं।
बता दें कि अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्टर के अलावा एक कमाल की लेखक भी हैं। उन्होंने अपनी किताब मैपिंग लव को लॉन्च किया है। किताब लॉन्च के बाद ही बेस्ट सेलिंग बुक की सूची में शामिल हो गई थी।