Apple iPhone AI 16 Indian Engineers; Camera Design | Processing Chip | एपल के पहले AI फोन के पीछे हमारे इंजीनियर्स: आईफोन 16 में कैमरा इनोवेशन, डिजाइन से लेकर प्रोसेसिंग चिप के लिए काम किया

[ad_1]

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एपल ने 9 सितंबर को AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है। - Dainik Bhaskar

एपल ने 9 सितंबर को AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है।

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वाले आईफोन 16 की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इस आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग में भारतीय मूल के तीन इंजीनियर्स की भूमिका बेहद अहम रही है।

प्रोडक्ट मैनेजर पीयूष प्रतीक, कैमरा हार्डवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर पॉलोम शाह और सिलिकॉन इंजीनियरिंग ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट श्रीबालन संथानम आईफोन 16 की मैन्युफैक्चरिंग में शुरुआत से ही जुड़े रहे। इन व्यक्तियों ने फोन की अत्याधुनिक तकनीक को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पीयूष प्रतीक: कैमरा कंट्रोल बनाया, दिल्ली IIT गोल्ड मेडलिस्ट रहे

पीयूष प्रतीक ने आईफोन 16 सीरीज में एडवांस कैमरा कंट्रोल इंट्रोड्यूज किया है। इस फोन में एक डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन है। एक सिंगल प्रेस फोटो कैप्चर करता है जबकि स्लाइडिंग से जूम एडजस्ट होता है। इसके अलावा बटन को दो बार दबाने से मोड या सेटिंग्स के बीच स्विचिंग कर सकते हैं। इस फीचर के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रतीक आईआईटी दिल्ली से गोल्ड मेडलिस्ट हैं।

पॉलोम शाह: कैमरा डिजाइन इंटर्न से शुरुआत की थी, अब टीम लीडर हैं

पॉलोम शाह ने एपल में कैमरा डिजाइन इंटर्न के रूप में शुरुआत की थी। इसके बाद वे आईफोन के वाइड और टेलीफोटो कैमरा डिजाइन की देखरेख करने वाली टीम के लीडर बन गए। वह वर्तमान में कैमरा हार्डवेयर इंजीनियरिंग मैनेजर हैं। एपल में शामिल होने से पहले, शाह ने ब्लैकबेरी और लिट्रो (गूगल का हिस्सा) में काम किया। उन्होंने 2015 में वाटरलू यूनिवर्सिटी से मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की।

श्रीबालन संथानम: 35 साल से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं

संथानम वर्तमान में एप के ए-सीरीज प्रोसेसर डेवलप करने वाली टीम को लीड करते हैं। 2008 में एपल से जुड़े, जब कंपनी ने चिप निर्माता पीए सेमी का अधिग्रहण किया। पीए सेमी की टेक्नोलॉजी ही आईफोन के प्रोसेसर में लगती है। संथानम पीए सेमी में डिजाइन इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट थे। वे 1990 से सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की मास्टर्स डिग्री अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई से हासिल की है।

यह भी पढ़ें…

आईफोन-16 और एपल वॉच सीरीज 10 लॉन्च:फोन की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए, AI भी मिलेगा; जानें आईफोन-15 से कितना अलग

एपल ने आईफोन-16 लॉन्च कर दिया है। इस बार आईफोन में सबसे बड़ा बदलाव एपल इंटेलिजेंस है। इसके अलावा कैमरा कंट्रोल के लिए साइड में नया बटन दिया है।

यह भारत में 20 सितंबर से मिलना शुरू होगा। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपए है जो 1,84,900 रुपए तक जाती है। इसे ऑनलाइन या इन स्टोर दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Exit mobile version