डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसेल्टेंट (DSCC) के CEO और को फाउंडर रॉस यंग ने कहा है कि Apple जल्द ही 12.9 इंच का iPad Air पेश करेगी जिसमें Mini-LED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो के पैनल बचे हुए बताए गए हैं। इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि एपल iPad Pro में OLED पैनल लाने की तैयारी में है। साथ ही डिस्प्ले साइज भी बड़ा करने की बात सामने आई थी।
अब MacRumors कहता है कि iPad Air के दोनों ही वेरिएंट्स में IPS LCD डिस्प्ले होंगे जैसा कि इससे पहले मॉडल्स में देखने को मिलता रहा है। यंग के अनुसार कंपनी ऐसा कदम इसलिए उठाने जा रही है क्योंकि पैनल अपग्रेड करने से डिवाइस की लागत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। Apple ने घोषणा की है कि वह 7 मई को ‘Let loose’ इवेंट आयोजित करेगी। जिसमें नए आईपैड प्रो और आईपैड एयर मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा।
खबर है कि कंपनी नई Apple Pencil भी लॉन्च करेगी जिसमें स्क्वीज जेस्चर सपोर्ट भी बताया गया है। इस इनपुट डिवाइस की मदद से यूजर डिवाइस को ट्रैक भी कर पाएगा। यंग का कहना है कि बचे हुए Mini-LED पैनल को अफवाहित 12.9 के आईपैड ऐयर में लगाने की बजाए कंपनी एक नया आईपैड इस साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी तक यह पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि यह iPad Pro मॉडल होगा या फिर iPad Air होगा। एनालिस्ट ने कहा है कि कंपनी इस मॉडल को 2024 की आखिरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।