Anand Mahindra replies to Elon Musk says started his career on shop floor of auto plant


Anand Mahindra latest Post : महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह प्रेरणादायी वीडियोज और पोस्‍ट शेयर करते हैं। इस बार आनंद महिंद्रा ने अपने शुरुआती करियर के बारे में बताया है। आनंद महिंद्रा के मुताबिक उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत ऑटो प्‍लांट में शॉप फ्लोर से की थी। महिंद्रा ने यह इन्‍फर्मेशन एलन मस्‍क (Elon Musk) के एक अपडेट पर दी। मस्‍क के पास ही सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) का मालिकाना हक है।   

आनंद महिंद्रा के पोस्‍ट से क्लियर हो जाता है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह वीकल बनाने वाले प्‍लांट पर काम करते थे। दरअसल, एलन मस्‍क ने एक पोस्‍ट में कहा था कि मैन्‍युफैक्‍चरिंग की प्रोसेस को दिखाने वाली फ‍िल्‍में अब कम बनाई जाती हैं। ज्‍यादातर फ‍िल्‍मों में उस व्‍यक्ति पर फोकस होता है, जिसने आविष्‍कार किया। 
 

मस्‍क ने लिखा था कि ज्‍यादातर लोग मैन्‍युफैक्‍चरिंग को कम करके आंकते हैं। उन्‍होंने किसी प्रोडक्‍ट के प्रोटोटाइप से ज्‍यादा उसकी मैन्‍युफैक्‍चरिंग को चुनौतीपूर्ण बताया था। यह भी कहा था कि प्रोडक्‍शन को बड़े पैमाने पर पूरा करना, प्रोडक्‍शन को फायदेमंद बनाना ज्‍यादा जरूरी और चुनौतीभरे काम हैं। 

मस्‍क के पोस्‍ट पर आनंद महिंद्रा ने अपना एक्‍सपीरियंस शेयर किया। लिखा कि मैंने अपना कर‍ियर एक ऑटो प्‍लांट के शॉप फ्लोर से शुरू किया। 

वहां से करियर शुरू कर आज आनंद महिंद्रा इस मुकाम पर हैं कि बीते दिनों उन्‍होंने भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर प्रगनानंद (R. Praggnanandhaa) के परिवार को एक XUV400 गिफ्ट में दी है। प्रगनानंद FIDE विश्वकप के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे, जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने उनके परिवार को कार गिफ्ट करने की बात कही थी। 

1945 में स्‍थापित हुआ महिंद्रा ग्रुप देश के बड़े ग्रुप्‍स में से एक है। कंपनी के ढाई लाख से ज्‍यादा कर्मचारी है। यह कृषि उपकरणों के अलावा यूटिलिटी वीकल्‍स, इन्‍फर्मेशन टेक्‍नॉलजी और फाइनेंशल सर्विसेज में काम करती है। वॉल्यूम के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी होने का दावा करती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

Exit mobile version