कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के फैमिली ऑफिस ने फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी में माइनॉरिटी स्टेक्स यानी छोटी हिस्सेदारी खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन फैमिली ने यह हिस्सेदारी कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों द्वारा रखे गए शेयर को खरीदकर की है। हालांकि, इस डील की रकम का खुलासा नहीं किया गया है।
इस मामले पर अब तक अमिताभ का बयान सामने नहीं आया है।
ऑफिशियल स्टेटमेंट का है इंतजार
वहीं जब स्विगी से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो कंपनी ने कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया है। वहीं बिग बी ने भी अब तक इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्विगी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी।
क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में बढ़ी इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी
बच्चन फैमिली ने यह इन्वेस्टमेंट ऐसे समय में किया है जब क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ रही है। इस साल अप्रैल में, स्विगी को पब्लिक ऑफरिंग के लिए नए इक्विटी शेयर्स और ऑफर सेल के जरिए 10,414 करोड़ रुपए का फंड जुटाने के लिए शेयर होल्डर्स की मंजूरी मिली थी।
जोमैटो की सफलता देख लिया फैसला
हाल ही में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में भी लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों की जुलाई 2021 में बाजार में लिस्टिंग हुई थी, तब से लेकर अब तक ये 200 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं। इस बीच जोमैटो की सफलता से उत्साहित बच्चन फैमिली ने यह हिस्सेदारी ली है।
अमिताभ इन दिनों केबीसी का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर अमिताभ इन दिनों ‘केबीसी’ के 16वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। इससे पहले वाे फिल्म ‘कल्कि’ में अश्वत्थामा के रोल में नजर आए थे। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।