[ad_1]
अंबानी परिवार ने 29 मई 2024 से 1 जून 2024 तक एक आलीशान क्रूज पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन आयोजित किया था। इस सेलिब्रेशन में क्रूज पर सितारों से महफिल सजी दिखी। अब तक इस पार्टी से इसकी कई झलकियां सामने आ चुकी है। इसी बीच अब इस पार्टी से एक कुछ और लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में नीता और मुकेश अपने लुक से लोगों का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
मास्करेड बैश से सामने आई नीता-मुकेश की झलक
नीता-मुकेश की सामने आई ये तस्वीरें अंनत-राधिका की मास्करेड पार्टी की है। इस दौरान नीता अंबानी पर्पल कलर की 3डी गाउन में नजर आ रही हैं, जिसकी चारों ओर शाइनी एम्बेलिश्मेंट है। इस लुक के साथ नीता फेस पर मैचिंग मास्क लगाए हुए नजर आ रही हैं। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने डायमंड एंड जेम स्टडेड इयररिंग्स और मैचिंग नेकपीस कैरी किया हुआ है। इस लुक में नीता काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस फोटो में नीता पार्टी में आए मेहमानों संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं नीता के अलावा मुकेश अंबानी की भी इस पार्टी से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह मास्करेड बैश में ब्लैक टक्सीडो पहने काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस दौरान मुकेश अपनी नातिन आदिया को अपनी बाहों में पकड़े हुए कैमरे के सामने पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। पिंक फ्राॅक में आदिया काफी क्यूट दिख रही हैं।
इस दिन शादी के बंधन में बंधेगे अनंत-राधिका
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इनकी शादी का कार्यक्रम तीन दिनों तक जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर में होगी। जिसकी शुरूआत 12 जुलाई को शुभ विवाह से होगी। इसके बाद 13 जुलाई को होने वाले आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन होगा। उसी के साथ ड्रेस कोड की बात करें तो इस शानदार रॉयल शादी के लिए ‘इंडियन फॉर्मल’ ड्रेस कोड तय किया गया है, तो 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन के दिन लिए ड्रेस कोड ‘इंडियन चिक’ रखा गया है।
[ad_2]
Source link