allu arjun father allu arvind reached to meet shri tej who injured during stampede in hyderabad


पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने आज 4 दिसंबर को भगदड़ में घायल हुए बच्चे से मुलाकात की। अर्जुन के पिता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और बच्चे की स्थिति का जायजा लिया। 4 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती बच्चे की स्थिति जानने के लिए तेलंगाना की स्वास्थ्य सचिव क्रिस्टीना जेड चोंगथु और हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी. आनंद भी उनके साथ थे। बाद में उन्होंने मीडिया को बच्चे की स्थिति के बारे में बताया।

पीड़ित की हालत कैसी है?

पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने कहा कि चोट ने बच्चे के मस्तिष्क को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने कहा, “जब वह भगदड़ में घायल हुआ, तो उसके मस्तिष्क तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाई और इस वजह से उसकी स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। डॉक्टरों की टीम कह रही है कि उसे ठीक होने में समय लगेगा। बच्चा अभी वेंटिलेटर पर है और लगातार जांच चल रही है।” अल्लू अर्जुन के पिता ने पीड़िता के पिता और परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की।

आपको बता दें कि 4 दिसंबर को पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद में एक बड़ा हादसा हुआ था। अल्लू अर्जुन जैसे ही सिनेमाघर से बाहर निकले, अचानक हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ में लोग अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए इस तरह कूदने लगे कि भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में अल्लू अर्जुन को भी गिरफ्तार किया था। अभिनेता ने 13 दिसंबर को एक रात जेल में बिताई और अगले दिन जमानत पर रिहा हो गए।

पुष्पा 2 का कलेक्शन

हालांकि, गिरफ्तारी से फिल्म के कलेक्शन पर कोई असर नहीं पड़ा, बल्कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई। इसका नेट इंडियन कलेक्शन फिलहाल 953.3 करोड़ रुपये है, जिसमें इसका बड़ा योगदान इसके डब हिंदी वर्जन का है। 1,400 रुपये इसका ओवरऑल कलेक्शन है और अब मेकर्स इसके अगले पार्ट पुष्पा 3: द रैम्पेज पर काम कर रहे हैं।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood





Source link

Exit mobile version