पौधरोपण संकल्प
कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 जून 2024 को यानी आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधो को रोपण किया है। उन्होंने प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लेते हुए उच्च अधिकारियों के साथ कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की है।
हर दिन पौधरोपण का संकल्प:
कृषि मंत्री ने 19 फरवरी 2020 को नर्मदा जयंती पर नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में ‘प्रतिदिन पौधरोपण’ का संकल्प लिया था। इसी के साथ कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर में पौधा रोपित किया है।
वृक्षारोपण से किसानों की जिंदगी होगी खुशहाल:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन कैबिनेट मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया, जिसमें शिवराज सिंह चौहान को किसानों और ग्रामीण विकास का जिम्मा सौंपा गया। कृषि मंत्री का पदभार संभालते हुए किसानों की मेहनत और पूरी क्षमता के साथ किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे। किसानों की आय को दोगुना करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वर्ष 2018 में ‘प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान’ योजना की शुरूआत की है। 25 करोड़ के वित्तीय प्रावधान के साथ शुरू की गई इस योजना ने किसान व बागवानों के व्यापक कल्याण एवं समृद्धि के लिए खेती की लागत को कम करने, आय को बढ़ाने, मानव एवं पर्यावरण पर रासायनिक खेती के पड़ने वाले दुष्प्रभावों से बचाने एवं पर्यावरण व बदलते जलवायु परिवेश के समरूप कृषि का मार्ग प्रशस्त किया है।
रूरल डेवलपमेंट के लिए एक रोड मैप: कृषि मंत्री ने कहा कि, ‘कृषि एंव किसान कल्याण और ग्रामीण विकास का काम प्रगति पर है। पिछले 10 सालों में काफी बेहतर काम हुआ है। संकल्प पत्र में किसान कल्याण और रूरल डेवलपमेंट के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार की प्राथमिकता किसानों का कल्याण है।
वर्ष 2030 तक 50 करोड़ पौधा लगाने की तैयारी: श्री मुकाती ने कहा कि साल 2030 तक 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। इससे जुड़े सभी किसानों के लिए दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाएगा। वर्ष 2023 के विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय शिवराज चौहान ने 22 हजार किसानों के साथ एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ किया था।