जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर अभिनीत पैन इंडिया फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ अपनी रिलीज के लिए तैयार हो रही है। पोस्टर, ट्रेलर से लेकर गाने धड़ाधड़ रिलीज हो रहे हैं। मेकर्स फिल्म के लिए उत्साह जगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का दूसरी गाना रिलीज हुआ है। ‘धीरे धीरे’ गाने में जाह्नवी कपूर बीच, झरने और तालाब में जूनियर एनटीआर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस गाने के दो बीटीएस वीडियो भी जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किए हैं। एक वीडियो को जहां उन्होंने स्टोरी पर साझा किया है, वहीं दूसरे को उन्होंने पोस्ट में साझा किया है। सामने आए बीटीएस वीडियो काफी मजेदार हैं। इसमें सेट पर हो रही मस्ती देखने को मिल रही है।
एक्ट्रेस को मिली बॉयफ्रेंड से तारीफ
सामने आए पहले वीडियो में शूटिंग की झलक देखने को मिल रही है। इसमें जाह्नवी कपूर तालाब और झरने के सामने व्हाइट ड्रेस में डांस कर रही हैं। वो पानी से खेलती भी नजर आ रही हैं। शूटिंग के सेट पर काफी लोग मौजूद दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड ने भी उनकी खूबसूरती की तारीफ की है। बेहद खूबसूरत लग रही एक्ट्रेस को लेकर शिखर पहाड़िया ने लिखा, ‘वाह ये देवी कौन है?’ वहीं इस गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने लिखा, ‘कितना कूल है।’
काफी मजेदार ये बीटीएस झलक
इसके अलावा एक और वीडियो एक्ट्रेस ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। ये वीडियो काफी मजेदार है और इसे देखने के बाद आप अपनी हंसी रोके नहीं रोक पाएंगे। वीडियो की शुरुआत में ही एक अनजान शख्स जाह्नवी कपूर की तरह ही अजब-गजब डांस करने की कोशिश कर रहा है, जिस तरह जाह्नवी पानी को उछाल रही हैं वैसे ही वो भी कर रहा है। इसी बीच वहां मौजूद स्पॉट दादा उसे देख मुस्कुरा रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि जो पानी जाह्नवी उछाल रही हैं वो भी स्पॉट दादा पर ही गिर रहा है और जो अनजान सख्स फेक रहा है वो भी उन पर ही गिर रहा है। इसके बावजूद वो हंस रहे हैं। वहीं अनजान शख्स पूरी तरह से उत्साहित है। इस वीडियो को साझा करते हुए जाह्नवी ने लिखा, ‘मैंने लोकल लोगों को इंस्पायर कर दिया।’
जाह्नवी कपूर को देख शख्स ने की अजब हरकतें।
जल्द ‘देवरा’ में नजर आएंगी जाह्नवी
बता दें, जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। अभी कुछ ही गानों की शूटिंग बाकी रह गई है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। एक्शन थ्रिलर फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है। कोरटाला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। बात करें जाह्नवी के काम की तो वो आखिरी बार ‘उलज’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आई थीं।