Realme ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया है कि 19 मार्च को हुई Narzo 70 Pro 5G की अर्ली बर्ड सेल के दौरान प्रति मिनट 300 यूनिट्स बिकी हैं। यह इसके पिछले मॉडल की तुलना में जबरदस्त उछाल है। Narzo 70 Pro 5G को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जिसमें इसका बेस 8GB + 128GB मॉडल मिलेगा। इसका एक 8GB + 256GB वेरिएंट भी है, जिसे 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Narzo 70 Pro 5G को कल, 22 मार्च से ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि एचडीएफसी और आईसीआईसीआई यूजर्स 2 हजार रुपये तक बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं। फोन को ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड कलर ऑप्शंस में लिया जा सकेगा।
Realme Narzo 70 Pro 5G को बनाने में प्लास्टिक का यूज हुआ है और ग्लास पैनल इसमें है। डुअल टोन फिनिश इसमें मिलती है और कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर है। इसमें 6.67 इंच का पंच-होल एमोलेड डिस्प्ले है। यह फुल एचडी प्लस रेजॉलूशन पेश करता है और रिफ्रेश रेट 120 हर्त्ज तक है। पीक ब्राइटनैस 2 हजार निट्स तक है और यह HDR+ कंटेंट भी सपोर्ट करता है।
Realme Narzo 70 Pro 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर है। 8 जीबी रैम साथ में पेयर है और लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर रियलमी के 5.0 यूआई की लेयर है।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। 8 एमपी का अल्ट्रावाइड और 2 एमपी का मैक्रो कैमरा भी इस फोन में हैं। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल है। नए नारजो फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है। यह 67 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अहम पहलू भी इस डिवाइस में हैं।